– क्रिकेट बैट बरसाते दिखे युवक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
चंडी़गढ़। हरियाणा में एक मंदिर के पुजारी की पिटाई का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंदिर के पास ही क्रिकेट खेल रहे युवकों ने बैट से पुजारी की पिटाई कर दी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव ढाबी कलां का है।
बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने पुजारी को बड़ी मुश्किल से आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी पिटाई की वजह का पता नहीं चला है। वीडियो में युवक पुजारी को बेदर्दी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। युवक बेरहमी से एक कमरे में पुजारी पर बैट से हमला बोलते हैं। इस दौरान पुजारी रहम की गुहार लगा रहा है। लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा। बाद में आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और पुजारी को आरोपियों के चंगुल से बचाया। भट्टू कलां थाने के प्रभारी राजपाल सिंह का कहना है कि अभी तक पुलिस के पास इस मामले में कोई शिकायत नहीं है फिर भी जानकारी जुटाई जा रही है। अगर कोई शिकायत आई तो शख्त कार्रवाई की जाएगी।