-जरूरत पर भोजन पैकेट उपलब्ध कराएगी जनता रसोई.

-रविवार को मुम्बई से आए श्रमिक ट्रेन के मजदूरों को उपलब्ध कराया भोजन..

बीकानेर। ओम एक्सप्रेस न्यूज-मॉडिफाई लॉकडाउन होने के बाद अब जनता रसोई की ओर से दी जा रही सुविधा भी मॉडिफाई कर दी गई है। अब जनता रसोई जरूरत पर भोजन पैकेट उपलब्ध करवाएगी।पीबीएम हेल्प कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा एडवोकेट ने बताया कि देश भर में लॉकडाउन को मॉडिफाई कर दिया गया है। जिसमें आमजन को रोजमर्रा के कार्य करने में काफी ढील मिल दी गई है। इन सब को देखते हुए कमेटी की ओर से यह निर्णय किया गया है कि जनता रसोई अब जरूरत पर भोजन उपलब्ध करवाएगी। जैसे ही प्रशासन या किसी जरूरतमंद का फोन उनके या कमेटी के किसी सदस्य के पास आएगा, वैसे ही प्रशासन या जरूरतमंद तक भोजन के पैकेट मांग के मुताबिक उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि आज मुम्बई से स्पेशल श्रमिक ट्रेन में आए मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवाया गया है। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर करीब 15 सौ मजदूर लेकर ये ट्रेन आई थी। सभी को जनता रसोई में बनाया गया भोजन उपलब्ध करवाया गया। इस ट्रेन में जोधपुर, पाली, जैतारण, ब्यावर, श्रीगंगानगर, भादरा सहित प्रदेश के अन्य जिलों के श्रमिक यहां पहुंचे हैं। स्टेशन पर भोजन उपलब्ध करवाने के बाद इन श्रमिकों को उनके घरों तक रोडवेज बसों से भेजा गया है। कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, ओमसिंह राजपुरोहित, कालूराम गोदारा, हेमन्तकुमार पडि़हार व संजय सोलंकी ने श्रमिकों के लिए लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि सोमवार को जनता रसोई में हवन होगा।कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार यानि कल सुबह 11 बजे खेतेश्वर बस्ती में सोनियासर भैरूजी मंदिर परिसर स्थित जनता रसोई में हवन किया जाएगा। जिसमें पूर्णाहूति देकर ईश्वर से विश्वजगत के लिए मंगलकामनाएं की जाएंगी। इस अवसर पर कमेटी को सहयोग देने वाले सभी जनों का अभिनन्दन भी किया जाएगा।