संवाददाता योगिता तांबोळी
मुम्बई।अदाकारा कंचन भोर अपने बेहतरीन शूट के दौरान हमेशा चर्चा मे रहती है, कंचन जरा हटके और बोल्ड शूट के लिए काफी फेमस है । बेहतरीन एक्सप्रेशन ग्लैमरस लूक से दर्शको के मन लुभा रही है। हाली मे ब्लॅक शाॅर्ट कपड़ो मे कांचन ने अपना फोटो शूट पूरा किया है जो दर्शको को काफी पसंद आ रहा है ।कांचन इससे पहले जिस्म से जिस्म तक म्युझिक विडिओ मे भी अपनी अदाए पेश कर चुकी है कंचन का रोल ,डान्स दर्शको को काफी पसंद आया था कंचन के ओर भी प्रोजेक्ट आने वाले है। खूबसूरती के साथ साथ होशियार और,समझदार है।वह अपनी खुशी का कोई भी मौका हाथ से नही छोडती वह बहुतही आनंद लेती है इसी की वजह से कंचन एक चहिती अदाकाराओ मे से एक है।

You missed