

राजसमंद (ब्यूरो ओम एक्सप्रेस, दिलीप सिंह ) जिले में होने वाले पंचायत आम चुनावों में कई सरपंच प्रत्याशियों ने अपने अपने संकल्प पत्र तैयार करते हुए चुनाव मैदान में दौड़ लगा रहे हैं ,वही जिले की सरदारगढ़, सेला गुड़ा, बडारडा आदि ग्राम पंचायतों में रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे बडारडा ग्राम पंचायत के प्रत्याशी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया ,वह सोशल मिडीयां पर तेजी से जनता फोर्वड करने से नही चुक रही ,
ये हैं संकल्प पत्र :-
सर्वप्रथम आप सभी को मकर संक्रांति एवं गणतंत्र दिवस की हृदय की गहराइयों से अनंत शुभकामनाएं।
में अभिमन्यु सिंह राणा निवासी देवाणा ग्राम पंचायत बडारडा आप सभी से विनम्र निवेदन करता हु की आने वाली 29 जनवरी को होने वाले ग्राम पंचायत के चुनाव में सरपंच पद के लिए खड़ा हो रहा हु ।
आप सभी पंचायत वासियो के आग्रह एवं जनता के दुख दर्द महसूस करते हुए एवं उनकी समस्याओ के निराकरण करने का अनुभव होने के कारण इस बार में पंचायत चुनाव में अपनी उम्मीदवारी रखने जा रहा हूँ लोकतंत्र में जनता ही अपने श्रेष्ठ नेतृत्व का चुनाव करती हे इसलिए आप सभी से मेरा आग्रह हे कि अपने पंचायत का शत प्रतिशत मतदान करते हुए एक श्रेष्ठ सरपंच का चुनाव करें ।


में आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी गांववासियो की सेवा के लिए में निःस्वार्थ भाव से बिना भेदभाव के सदैव तत्पर रहूंगा, अतः सेवा के माध्यम से इस बार मेरा प्रथम लक्ष्य हमारी ग्राम पंचायत को राजस्थान के अंदर श्रेष्ठ पंचायत व “निर्मल ग्राम पंचायत” बनाने का है । चूंकि पंचायत कार्य के कम्प्यूटर का अनुभव होने के साथ साथ सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी का मुझे अनुभव हे, साथ ही आप सभी जानते हे कि सरकारों द्वारा प्रत्येक योजना आज के समय मे डिजिटल के रूप में उपलब्ध होती हे इसलिए किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए मेरे द्वारा अभी तक किए गए कार्यो के अनुभवों के द्वारा समाधान करने का प्रयास करूंगा।
प्रत्येक गांव की समस्याओं के लिए 6 माह के भीतर उस गांव की समिति बनाकर उनके द्वारा दिए गए सुझावों द्वारा उसका समाधान करूँगा।


प्रत्येक गांव की मूलभत समस्या जैसे :-
✳️घर घर तक सड़क एव नाली निर्माण,
✳️नल द्वारा घर घर तक पेयजल व्यवस्था,
✳️शौचालय निर्माण,
✳️गरीबों के लिए बिजली कनेक्शन,
✳️गांव के लिए रोड लाईट व्यवस्था,
✳️प्रधानमंत्री आवास योजना एव इंद्रा आवास योजना के तहत पक्के मकान
✳️कमजोर परिवार को बीपीएल एव अंत्योदय श्रेणी की सूची में लेना
✳️गांव के चौराहा पर सीसीटीवी कैमरे
✳️सरकारी स्वास्थ योजना के तहत निःशुल्क इलाज
✳️पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज की सुचारू व्यवस्था
✳️पशु चिकित्सालय को सुचारू रूप से शुरू करना
✳️गांवो में पौधरोपण के माध्यम से हरित क्रांति को बढ़ावा देना
✳️सीमांत एव लघु किसानों के लिए सब्सिडी दिलवाना एव सभी सरकारी योजनाओं का लाभ
✳️गांव की बेटियों के लिए सभी सरकारी योजनाओं की पर्याप्त जानकारी देकर लाभ दिलवाना
✳️श्रमिको के लिए श्रमिक कार्ड बनवकार लाभ दिलवाना
✳️पेंशन के लिए पात्र व्यक्तियो के लिए पेंशन शुरू करवाना
✳️बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की जानकारी एव सरकारी प्राइवेट भर्तियों की जानकारी देना।
ऐसी सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का प्रसार प्रचार करते हुए में स्वयं आपके द्वार तक पहुचाने का प्रयास करूंगा।
पिछले 5 वर्षों में पंचायत के अधिकांश घरो तक मेरा व्यक्तिगत संपर्क एव अनेक परिवारों की समस्याओं का मेरे द्वारा समाधान करना मेरे लिए एक सुखद अनुभूति रही, साथ ही मेने अनेक परिवारों के दुःख दर्द को समझने का एव उनके समाधान का प्रयास किया एव करता रहूंगा
