सूरत. ( श्रवण धामू )।सत्संग समिति पर्वत पाटिया द्वारा विशाल सत्संग महोत्सव का आयोजन 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अभिषेक रेसिडेंसी भक्ति धाम के सामने पर्वत पाटिया पर किया जा रहा है। तीसरे दिन की कथा में रेण रामधाम पीठाधीश्वर आचार्य श्री सज्जन राम जी महाराज उत्तराधिकारी बस्तीरामजी महाराज और युवा संत श्रीसुखदेवजी महाराज कुचेरा ने सत्संग प्रवचन में कहा कि मानव को अनीति और अत्याचार नही करना चाहिए क्योंकि आदि अनादि काल से अनीति करने वालो की दुर्गति होती आ रही है और वर्तमान में भी देखो लो अनीति करने वालो का कैसा विनाश होता है हजारों करोड़ की संपति साम्राज्य और परिवार नष्ट हो गया अत हमे सावधान रहना चाहिए कि कही सपने में भी किसी जीव का अपकार ना हो जाए।