बीकानेर,। प्रेरणा प्रतिष्ठान, आचार्यों का चौक बीकानेर द्वारा 01 जुलाई शनिवार सायं पांच पंद्रह बजे आचार्यों की घाटी के नीचे, अजीत फाउन्डेशन में युवा वैज्ञानिक डॉ.पंकज जोशी को ‘अमर कीर्ति शिखर सम्मान’ एवं साहित्यकार संजय पुरोहित को राजरत्न अवार्ड अर्पित किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास ने बताया कि अमर कीर्ति शिखर सम्मान स्व.अमरदत्त व्यास की पावन स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु उनके जन्म शताब्दी वर्ष 2005 से प्रारम्भ किया गया था। अब तक यह सम्मान सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक लालचंद जोशी, वरिष्ठ रंगकर्मी पी.सुंदर, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीलाल नथमल जोशी, कृषि विशेषज्ञ नरेंद्र किराडू, समाजसेवी शंकरलाल हर्ष, व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, रंगनिदेशक सुधेश व्यास, कृषि विशेषज्ञ एवं प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद पुरोहित, शिक्षाविद बी.डी.जोशी, हास्य-व्यंग्य कवि गौरीशंकर मधुकर, योगध्यान विशेषज्ञ संजीव कश्यप, कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार, मैनेजमेंट गुरू एवं प्रखर वाग्मी डॉ.गौरव बिस्सा एवं शतरंज जगत के उज्ज्वल नक्षत्र, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक एवं अधिवक्ता (कर सलाहकार) श्री शंकरलाल हर्ष एवं व्यंग्यकार डॉ.अजय जोशी को अर्पित किया जा चुका हैवर्ष 2023 का यह अवार्ड युवा विज्ञान वेत्ता एवं शोधकर्ता डॉ.पंकज जोशी को अर्पित किया जाएगा। डॉ.राजरत्न व्यास की स्मृति में वर्ष 2015 में शुरू किए इस सम्मान से वरिष्ठ उर्दू शायर अब्दुल जब्बार बीकाणवी, लोक नाट्य कलाकार रामनारायण आचार्य, शब्द साधक एवं खेल जगत के महारथी सरदार अली पडिहार शब्द शिल्पी एवं प्रखर वाग्मी कमल रंगा एवं कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी को अवार्ड अर्पित किया जा चुका हैवर्ष 2023 का यह अवार्ड साहित्यकार संजय पुरोहित को अर्पित किया जाएगा।