बीकानेर, ( ओम एक्सप्रेस)। नागरिक सुरक्षा मंच, हनुमानगढ़ टाऊन द्वारा बीकानेर के साहित्यकारों का रविवार को सम्मान किया गया। शहीद स्मारक, हनुमानगढ़ टाऊन में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया, व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, आलोचक डॉ. नीरज दइया व कथाकार शरद केवलिया को संस्थान द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साहित्यकारों ने शहीद स्मारक में 375 क्रांतिकारी शहीदों के चित्रों व प्रतिमाओं के साथ ही अमर शहीद अशफाक उल्ला खाँ के घर की पवित्र मिट्टी के भी दर्शन कर, शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर डॉ. मदन केवलिया ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को परतंत्रता की बेड़ियों से आज़ाद करवाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। शहीद स्मारक में बेहतरीन रूप से प्रदर्शित किए गए अमर शहीदों के चित्रों, प्रतिमाओं व उनके व्यक्तित्व-कृतित्व से युवा पीढ़ी को देशहित में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। बुलाकी शर्मा ने कहा कि हम शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के सर्वांगीण विकास में अपना हरसंभव योगदान दें। डॉ. नीरज दइया ने कहा कि शहीदों के वीरतापूर्ण कार्यों को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए संस्थान द्वारा अनुकरणीय प्रयास किया गया है। शरद केवलिया ने कहा कि हम सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारे और अनेकता में एकता की सद्भावना के अनुरूप राष्ट्र-विकास हेतु कार्य करें। एडवोकेट शंकर सोनी ने बताया कि अमर शहीद अशफाक उल्ला खाँ के सुपौत्र अशफाक खान द्वारा शहीद स्मारक का शुभारंभ किया गया था।
इस दौरान निहित सुधाकर, हरजिंदर सिंह, भगवान सिंह, दीपेंद्र शर्मा, पिंकी सांकरोत उपस्थित थे।

