

बीकानरे, । जिला कलक्टर नमित मेहता ने अमृतसर-जामनगर सिक्सलेन ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे तहत जिले में प्रोजेक्ट्स के लिए अवाप्त से रही शेष भूमि की अवाप्ति का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
मेहता ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के लम्बित भूमि अवाप्ति, अवार्ड राशि का वितरण, भूमि का कब्जा दिलवाने एवं अवाप्त भूमि का नामान्तरण खुलवाने के संबंध मंे मंगलवार को कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित बैठक प्रोजेक्ट की समीक्षा की और अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अमृतसर-जामनगर सिक्सलेन ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। उपखण्ड अधिकारी इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता में लेकर, इससे संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करवाते हुए भूमि अवाप्ति की कार्यवाही सुनिश्चित करें।


बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी,उपखण्ड अधिकारी बीकानेर मीनू वर्मा, लूणकरनसर भागीरथ साख तथा नोखा एसडीएम जीतू सिंह मीना, प्रोजेक्ट के तकनीकी प्रबंधक पीयूष यदुवंशी सहित प्रोजेक्ट से जुड़ेे अधिकारी उपस्थित थे।
