मंच से दिया लोकतांत्रिक संदेश पूरे देश को

नई दिल्ली 16 फरवरी
अरविंद केजरीवाल ने अपने छह मंत्रियों के साथ शपथ लेने के बाद मंच से लोकतांत्रिक संदेश दिया उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के चुनाव खत्म हो चुके हैं और वे दिल्ली के हर निवासी के मुख्यमंत्री हैं, चाहे आपने किसी भी पार्टी को वोट दिया हो पर वे आज कांग्रेस, बीजेपी और अन्य सभी पार्टियों को वोट देने वालों के भी मुख्यमंत्री हैं।

उन्होंने चुनाव पूर्व अपने आप को दिल्ली का बेटा कहकर जनसंपर्क किया था आज चुनाव पश्चात शपथ लेने के उपरांत दिए भाषण में भी जनता को यही संदेश दिया कि वे दिल्ली की जनता के बेटे हैं
उन्होंने कहा कि अगले 5 साल विकास का सफर जारी रहेगा ।केजरीवाल ने अपने विरोधियों के फ्री सेवाओं के जवाब में कहा कि भगवान भी अपने संसाधन सभी को समान फ्री देता है ,और वह सरकारी स्कूल के बच्चों और अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए पैसे कैसे ले सकते हैं ।ऐसा करना लानत भरा होगा।

उन्होंने कहा कि यही है नई राजनीति दिल्लीवासियों जिसका डंका पूरे देश में बज रहा है। जिसके काम सारे देश में अपनाये जा रहे हैं, और इसका श्रेय उन्होंने दिल्ली वासियों को दिया ।अपने संबोधन का अंत उन्होंने “हम होंगे कामयाब ” के गाने के साथ किया।