

जयपुर। 7 और 8 अक्टूबर की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजस्थान में जयपुर में प्रस्तावित यात्रा स्थगित हो गई है।
आम आदमी पार्टी के राजस्थान के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया गुजरात में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार और गुजरात चुनाव के सर्वे में आम आदमी पार्टी की बढ़ती सीटों की संख्या पर पार्टी गुजरात पर पूरा ध्यान दे रही है कि वहां की जनता ने जो सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन की इच्छा जताई है उसको पूरी करने के गुजरात के चुनावी अभियान के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण राजस्थान की प्रस्तावित यात्रा थोड़े दिन के लिए आगामी तारीख मिलने तक स्थगित कर दी गई है। अरविंद केजरीवाल जी की यात्रा को लेकर राजस्थान में काफी उत्साह और जोश का माहौल था और अरविंद केजरीवाल ने जल्दी ही राजस्थान यात्रा पर आने का वादा किया है।
