-कौशल किशोर पाठक पर हमला पत्रकारिता पर हमला

बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस-रिपल्बिक भारत टीवी के प्रमुख एंकर अर्णब गोस्वामी पर कथित लोगो द्वारा किये गए हमले साथ ही कैमूर के भभुआ शहर में एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार कौशल किशोर पाठक के साथ हुई, हमले की नेशनल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने तीखी निंदा की है।राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन भारत राकेश गुप्ता ने कहा कि हम किसी भी पत्रकार पर हमले की निंदा करते हैं। पत्रकार पर हमला लोकतंत्र के खिलाफ है।

जो लोग सहिष्णुता पर प्रवचन देते हैं वे उतने असहिष्णु कैसे हो गए। यह अलोकतांत्रिक नही तो क्या है।’देश अभी वैश्विक महामारी कोरोना और आर्थिक मंदी से गुजर रहा है,सत्ता पक्ष और विपक्ष को देश में राजनीती करने के लिए जनहित से जुड़े अनेको मामले है लेकिन सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हमेशा टारगेट पत्रकार होते है|कैमूर के भभुआ शहर में एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार कौशल किशोर पाठक के साथ हुई हमले की कठोर शब्दो में निंदा की और संघठन के भभुआ प्रतिनिधि बंटी जायसवाल ने बात कर मामले की जानकारी ली और संघठन की तरफ से मदद करने का भरोसा दिया ।बिहार के नेकदिल और हरदिल अजीज डी.जी.पी. गुप्तेश्वर पांडेय दोषी अपराधी के खिलाफ कड़ी करवाई करे ।