

रिपोर्ट – अनमोल कुमार
भारत में कुंभ महापर्व को लेकर कुंभ पर उत्कृष्ट अन्वेषण और शास्त्र द्वारा प्रमाणित करते हुए महाराज ने कहा की भारत में कुंभ केवल चार स्थानों पर ही नहीं बरन 12 स्थानों पर होनी चाहिए उन्होंने कहा कि हुए इस सुप्त पडे कुंभ स्थानों की जागृति के लिए सिमरिया धाम के पावन गंगा तट पर पहला अर्ध कुंभ का शंखनाद 2017 कार्तिक मास में करते हुए फुल फॉर्म को सफलतापूर्वक जागृत करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य कुंभ स्थानों की जागृति और सफलता के लिए प्रयासरत हैं l उन्होंने कहा कि आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम के अनेक मठ मंदिरों के साथ-साथ 30 पुरोहितों और स्थानीय लोगों की इसमें अहम भूमिका रही है ।
उन्होंने गंगा की दुर्दशा और मां गंगा की धारा को गोमुख गंगोत्री से गंगासागर तक अविरल एवं निर्मल बनाने के लिए गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए कई शासक प्रयास की है 2003 मैं इनके द्वारा गंगा मुक्ति आंदोलन की भी स्थापना की गई
इन्होंने सिमरिया धाम में 1977 में मां काली शक्ति पीठ और 10 महाविद्या की स्थापना की और 2000 में मां 64 योगिनी शक्तिपीठ की स्थापना और 1990 मे मां आदिशक्ति जगदंबा शक्ति पीठ की अस्थापना सर संपूर्ण देश को भक्ति एवं तंत्र के क्षेत्र में दुर्लभ अमर कृति स्थापित की ।
निर्धन और बेसहारा बच्चों के लिए इन्होंने निशुल्क शिक्षा भोजन के लिए 1977 सर्वमंगला विद्यालय की स्थापना की इसके साथ इन्होंने बृध्द एवं परित्यक्त महिला पुरुषों के लिए आश्रम में विशेष रुप से रहने की सुविधाएं उपलब्ध कराएं और सेवा धर्म उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया ।उन्होंने वेद विज्ञान और अनुसंधान के लिए बिहार योगपीठ दिव्य स्थापना की।
भारत के सभी संत महात्माओं उनके गान आध्यात्मिक ज्ञान भक्ति और सेवा के संकल्प को देखते हुए गुरुदेव को संत शिरोमणि करपात्री अग्निहोत्री एवं परमहंस की सर्वोच्च उपाधि से अलंकृत किया ।
महाराज चिदात्मन जी बर्तन या किसी पात्र और पत्तल में भोजन नहीं करते हुए कर ( हाथ) को ही पात्र बनाकर भोजन लेते हैं l कभी-कभी तो है महात्मा गंगाजल और तुलसी दल लेकर हैं महीनों तक उपवास व्रत रखते हैं ।
जब से इन्होंने सन्यासी धर्म स्वीकारा है तब से लगातार निरंतर हर परिस्थिति में यज्ञ और हवन करते आ रहे हैं उनके दर्शनार्थ और आशीर्वाद लेने के लिए पत्रकार दल सिमरिया घाट आश्रम पहुंचा पत्रकार दलों में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एस. एन. श्याम बिहार प्रेस मेंस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार महासचिव सुधांशु कुमार सतीश और संयुक्त सचिव उमेश प्रसाद सपरिवार पहुंचे और धाम की महिमा से अवगत हुए । इस अवसर पर सिमरिया धाम के मीडिया प्रभारी नीलमणि भी उपस्थित थे ।
