भारत की जीत, भारत ने 107 रनों का लक्ष्य हासिल करने में 17 ओवर खर्च किए और 2 विकेट गंवाए

नई दिल्ली।टीम इंडिया ने जीत की राह पर लगातार तीसरा कदम बढ़ाते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का दमदार आगाज किया. ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो मैचों में हराकर सीरीज जीतने के तीन दिन बाद नए प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की. तिरुवनंतपुरम में तेज गेंदबाजों के मददगार पिच ने सबको चौंकाया और बल्लेबाजों की आफत आई. टीम इंडिया ने पहले और ज्यादा असरदार तरीके से काम करते हुए साउथ अफ्रीका को सिर्फ 106 रनों पर रोक दिया. शुरुआती मुश्किलों के बाद भारत ने 8 विकेट से ये मैच जीत लिया।

तिरुवनंतपुरम में करीब 3 साल बाद हो रहे पहले टी20 मैच में दर्शकों को चौके-छक्कों की बरसात तो देखने को नहीं मिली, लेकिन दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने टेस्ट मैच अंदाज में स्विंग और सटीक लाइन लेंथ की गेंदबाजी का नजारा पेश किया और दर्शकों को रोमांचित किया. टीम इंडिया ने पहले इसका दारोमदार उठाया और दीपक चाहर-अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को शुरुआत में ही घुटनों पर ला दिया।

_15 गेंदों में साउथ अफ्रीका चित

टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने सिर्फ पहली 15 गेंदों के अंदर साउथ अफ्रीका की आधी टीम यानी 5 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. इस वक्त तक साउथ अफ्रीका का स्कोर सिर्फ 9 रन था. चाहर ने पहले और तीसरे ओवर में एक-एक विकेट लिए, जबकि दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप ने घातक स्विंग से 3 विकेट चटका लिए. आउट होने वाले शुरुआती 5 बल्लेबाजों में से 4 तो खाता भी नहीं खोल पाए. ऐसे में साउथ अफ्रीका को एक-दो अच्छी पारियों और साझेदारियों की जरूरत थी. उसके लिए स्पिन ऑलराउंडर केशव महाराज ने एक बेहतरीन पारी खेली और टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन बनाकर किसी तरह 106 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।