बीकानेर। अर्हम इंग्लिश एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबारामदेव नगर भीनासर में जन्माष्ठमी महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

शाला सचिव सुरेन्द्र डागा ने बताया स्कूल के विद्यार्थियों ने विचित्र वेश भूषा , फायर लेस कुकिंग, मटका फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया।प्रबन्ध निर्देशक श्रीमती रमा डागा ने बताया इस अवसर पर मुख्य अतिथि भंवरलाल बडगुजर, पत्रकार ओम दैया, सुमन जैन, मोनिका शर्मा मुख्य निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। (PB)