एक्सीडेंट अलर्ट, चंद्रयान और हॉरर शो ने विज्ञान के महत्व को बताया, 51 विद्यार्थियों ने दिखाए साइंस प्रोजेक्ट
साइंस आगे बढ़ेगा तभी देश उन्नति करेगा : एमएलए सिद्धि कुमारी

बीकानेर। साइंस आगे बढ़ेगा तो देश में उन्नति के मार्ग खुलेंगे। यह उद्गार एमएलए सिद्धि कुमारी ने नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में व्यक्त किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमएलए सिद्धि कुमारी ने कहा कि हर कार्य में ज्ञान और विज्ञान छुपा होता है, उसे समझने और प्रयोग करने की आवश्यकता है। अर्हम इंग्लिश एकेडमी के सचिव सुरेंद्र डागा ने बताया कि शाला अपने 25वें वर्ष को विभिन्न क्षेत्रों में 25 कार्यक्रम करके विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है। इसी शृंखला में शनिवार 23 दिसम्बर को शाला में सुबह 11 से सायं 4 बजे तक विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलए सिद्धि कुमारी व विशिष्ट अतिथि अति. जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा रहे। कार्यक्रम में 51 विद्यार्थियों द्वारा चल अचल विभिन्न प्रोजेक्ट्स, नई संचार क्रांति पर अनुसंधान, विभिन्न विज्ञान संबंधी प्रायोगिक सामग्री एवं मॉडल्स आदि का प्रदर्शन किया गया। जिनमें सड़क हादसे में दो कारों के बीच होने वाली टक्कर को रोकने के लिए अलर्ट सिस्टम, चंद्रयान, पर्यावरण सहित अनेक विश्वस्तरीय प्रयोग बताए गए। विज्ञान प्रदर्शनी को सम्बोधित करते हुए एज्यूकेशन ऑफिसर सुनील बोड़ा ने कहा कि विज्ञान में हर बात को सिद्ध करके बताना पड़ता है। विज्ञान के मूल को यदि बच्चे समझ जाएं तो रुढि़वाद से परे हटकर सफलता को प्राप्त करेंगे। विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान पार्षद बजरंग सोखल, जगदीश चुघ, सुरेन्द्र विजय आदि उपस्थित रहे। शाला एमडी रमा डागा ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान हॉरर शो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। इस हॉरर शो में भूत-प्रेत निकालना, कंकाल तंत्र, धुंआ निकलना आदि ऐसे प्रयोग बताए गए जिन्हें लोग चमत्कार मानते हैं और अंध विश्वास कर बैठते हैं। उन्हीं अंध विश्वासों से मिटाते हुए इस हॉरर शो में विज्ञान के सिद्ध प्रयोगों को दर्शाया गया।
शाला एमडी रमा डागा ने बताया कि 24 दिसम्बर रविवार को दोपहर 3:30 बजे से तारे जमीं पे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सन्निधि जयपुर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी, मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सुनीता गुलाटी होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित करेंगे। उक्त कार्यक्रमों के बैनर का विमोचन संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने किया। शाला एमडी रमा डागा ने बताया कि तारे जमीं पे कार्यक्रम में दिव्यांग आरएएस अधिकारी जैमिनी, दिव्यांग बैंक मैनेजर, तैराक अनिल, नेत्रहीन अविशमलिक आदि लगभग बीकानेर से बाहर की 25 दिव्यांग प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही बीकानेर से अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले देवकिशन गहलोत, पंकज शर्मा एवं सेवाश्रम बीकानेर के विद्यार्थी, मूक बधिर एवं अंध विद्यालय से विद्यार्थी तथा नेत्रहीन राष्ट्रीय गायिका पायल पारख, भजन गायक रामदेव गहलोत, स्कूल की छात्रा रिद्धि मिन्नी, तांडव, कक्षा प्रेप की छात्रा रक्षिता सुथार आदि विभिन्न प्रतिभाएं प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम का तीसरा चरण 25 दिसम्बर को शाला का वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास का आतिथ्य रहेगा।