

– शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक: डागा
कोरियोग्राफर श्री मनमोहन के द्वारा किया गया सोमवार को आउटडोर गेम्स में कबड्डी ,खो-खो, स्केचिंग ,जलेबी रेस ,लेमन रेस, प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हुआ ।लेमन रेस में कक्षा प्रथम के छात्र तरुण सोनी ने प्रथम , जलेबी रेस में लक्षिता , थ्री लेग्स प्रतियोगिता में हर्षित तथा वंश राज की टीम विजेता रही ।डिस्क कैचिंग में तरुण एवं कुलदीप ने, मोनो एक्टिंग में निधि सारस्वत ने ,इंग्लिश क्विज में दक्ष मेघवाल , सिद्धि शर्मा ,सीद्धी लखारा ने , बैडमिंटन में गौरव कुमार कबड्डी में गौरव देपावत निशांत , विराट , ललित ,स्लीपी आइज मै संकल्प गौतम , चितराक्षी , विष्णु एवं नृत्य प्रतियोगिता में माही उपाध्याय , जय एंड ग्रुप ने, निधि सारस्वत ने परचम लहराया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था सचिव सुरेंद्र कुमार डागा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मिट्टी के बर्तन की तरह होता है जो शिक्षक रूप देना चाहे उस रूप में विद्यार्थियों को ढ़ाला जा सकता है । कक्षा एलकेजी से 5 तक के छोटे बच्चों द्वारा स्टेज पर प्रस्तुति देना बहुत कठिन होता है l आज के कार्यक्रम को देखकर लगता है प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है l संस्था प्राचार्य रमा डागा ने सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित करते हुए कहा कि बच्चों का निर्णय करना सबसे कठिन कार्य है छोटे बच्चों की प्रतिभाओं पर खूब चिंतन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का कुशल संचालन शाला शिक्षिका सीमा जैन ने किया । कल 22 दिसंबर को होने वाले स्टेज गेम एवं अन्य कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा मुख्य अतिथि होंगे ।
