बीकानेर । नोखा रोड स्थित अर्हम इंग्लिश एकेडमी प्रांगण में अर्हम स्पोर्ट्स वीक का उद्घाटन वार्ड नंबर सात के पार्षद श्री बजरंग सोखल ने किया । दीप प्रजवलन के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रार्थना, ध्यान , विभिन्न इंडोर गेम्स एवं सॉन्ग , पोयम, रिलेशन नेम कंपटीशन में भाग लिया । आइडिया क्रियशन के अंतर्गत विद्यार्थियों ने जानवरों व पक्षियों के चार्ट बनाएं । एक क्विज का आयोजन भी किया गया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बजरंग सोखल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल की नितांत अपेक्षा होती है । विद्यार्थी की बहुमुखी प्रतिभाओं के विकास के लिए अरहम सतत प्रयत्न शील रहा है l यहां के विद्यार्थियों ने जिला राज्य स्तर पर अपना परचम फहराया है। बाल वर्ग में आयोजित कार्यक्रम में मुझे आने का शुभ अवसर मिला ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था सचिव सुरेंद्र डागा ने कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए अनेक अनेक आयामों को गति प्रदान करता है स्पोर्ट्स वीक में विद्यार्थियों की मेधाओ को पहचानने के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है । संस्था प्रधानाचार्य श्रीमती रमा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स के माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का विकास कर सकता है । कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं क्रम में कैरम प्रतियोगिता में देवांश और ललित ने लूडो प्रतियोगिता में हर्षा , दीशु , सांप सीडी प्रतियोगिता में हर्षित गुर्जर कलर आइडेंटिफिकेशन में प्रिया मेघवाल अल्फाबेट क्विज में ज्योति प्रजापत चेस में सिद्धि शर्मा रिलेशन नेम में दिव्यांश राजपुरोहित, हर्षा काव्य पाठ में चितरक्षी सिद्धि शर्मा दुर्गेश और गायन प्रतियोगिता में जूही, जय, तनु ,नाईसा, हर्षिता, नैतिक ने अपना स्थान अर्जित किया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन शाला अध्यापिका सीमा स्वामी ने किया । सभी विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह 24 दिसंबर को आयोजित होगा।