बीकानेर।अर्हम इंग्लिश अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तत्वाधान में 25 वर्ष पर आयोजित विभिन्न 25 कार्यक्रमों के तहत 2 अक्टूबर को सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन स्कूल परिसर नोखा रोड़ भीनासर में प्रातः 8:30 बजे किया जाएगा l संस्था सचिव सुरेंद्र कुमार डागा ने बताया कि इस सर्व धर्म सम्मेलन में सानिध्य तेरापंथ धर्म संघ की मुनिश्री चैतन्य कुमार अमन एवं मुख्य वक्ता के रूप में साध्वी राधिका भारती , सरदार अली पडिहार, पास्टर सैम, रिशपाल सिंह ग्रंथि एवं विभिन्न धर्म संप्रदायों के आचार्य उपदेशक कार्यक्रम में शरीक होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर श्री नारायण चोपड़ा होंगे अणुव्रत समिति बीकानेर एवं अर्हम इंग्लिश अकैडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।जैसा कि सभी को ज्ञात है अर्हम इंग्लिश अकैडमी अपने 25वें वर्ष पर 25 कार्यक्रम लगातार अयोजित कर विश्व रिकॉर्ड की और अग्रसर है।