अलवर,। कोरोना वायरस ने अलवर की संक्रमित वृद्ध महिला की जान ले ली है। 75 वर्षीय महिला मनभरी देवी को सोमवार दोपहर में सांस लेने में तकलीफ हुई थी। होम क्वारंटीन महिला को जब तक उनके परिजन एंबुलेंस से लॉर्ड्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। पर्याप्त चेकअप के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार को जिले के 156 व्यक्तियों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें अलवर शहरी क्षेत्र के 56 व्यक्ति शामिल हैं। वर्तमान में अलवर जिले में एक्टिव केस 531 हैं। जागरूकता प्रयासों के समानांतर आमजन की लापरवाही के चलते कोरोना वायरस का कहर थम नहीं पा रहा है। सेंट्रल लैब के 3 कर्मचारियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद यहां सैंपल कलक्शन वर्क प्रभावित हुआ है।
जिले में पॉजिटिव मामले 16 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जबकि अब तक 14000 से ज्यादा रोगी कोरोना का मौत दे चुके हैं। लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गत माह पॉजिटिव मामले संबंधी आंकड़ों में हेराफेरी कर दी थी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जानकारी को सही मानें तो अलवर जिले में हाल ही प्रकाश में आए 156 संक्रमित रोगियों को मिलाकर पॉजिटिव मामले बढ़कर 12862 हो गए हैं। इनमें से 12284 व्यक्ति समुचित उपचार लेकर स्वस्थ हो गए हैं। इस समय डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 51, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर में 3 एवं कोविड-19 केयर सेंटर में 17 रोगी उपचाराधीन हैं। कुल एक्टिव केस 531 में से 443 रोगी अपने घरों में रहकर उपचार ले रहे हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 47 रोगियों की मौत हो चुकी है। सोमवार को संस्कृत स्कूल की शिक्षिका किरण तनेजा एवं शांतिकुंज निवासी महिला मनभरी देवी की मौत हुई है।
जयपुर एवं अलवर लैब से जारी कोविड-19 जांच रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को अलवर सिटी में 56, भिवाड़ी में 21, बानसूर में 15, तिजारा में 14, मालाखेड़ा में 11, बहरोड में 9, किशनगढ़बास में 7, शाहजहांपुर में 6, राजगढ़ में 5, रामगढ़ में 4, थानागाजी में 3, रैणी व मुंडावर में 2-2 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।