-‘ओम एक्सप्रेस ‘ ने करीब 10 दिन पहले कह दिया था

जयपुर(हरीश गुप्ता)। राजस्थान विश्वविद्यालय को महिला कुलपति मिल गई। करीब 25 साल बाद कोई महिला कुलपति बनी है। पूर्व में कांता आहूजा कुलपति रह चुकी है, लेकिन वे कार्यवाहक थी। सोमवार को राज्यपाल ने आदेश जारी कर अल्पना कटेजा को आरयू और प्रोफेसर अनिल कुमार राय को सीकर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त कर दिया।
गौरतलब है ‘ओम एक्सप्रेस ‘ ने 16 सितंबर को ‘अल्पना होंगी राजस्थान विश्वविद्यालय कुलपति’ शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार में यह भी बताया गया था कि सीकर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय का कुलपति उत्तर प्रदेश मूल का बनाना तय है।
सूत्रों की माने तो चर्चाएं जोरों पर हैं, ‘रविवार की शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल से 1 घंटे की मुलाकात की थी’ ‘…इस विशेष मुलाकात में राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपति के रिक्त पदों पर विशेष चर्चा हुई।’ चर्चा के बाद एक जगह यहां के और एक जगह यूपी मूल के कुलपति बनाने की बात पर सहमति हुई।
जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर अनिल कुमार राय के सीकर विश्वविद्यालय के कुलपति बनने के बाद राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों में से 15 विश्वविद्यालयों में उत्तर प्रदेश मूल के कुलपति हो गए हैं। राजस्थान के शिक्षाविदों में इस बात का भारी रोष है। उनका कहना है कि क्या राजस्थान में कुलपति बनने लायक शिक्षाविद बचे नहीं? यहां गोल्ड मेडलिस्ट बैठे हैं। क्या राजस्थान चारागाह है? पूर्व में एक घोटाले में फंसा, एक को कोर्ट ने अयोग्य घोषित कर दिया। फिर भी सरकार का यूपी प्रेम खत्म नहीं हो रहा?