बीकानेर, । राजस्थान कर्मचारी-अधिकारी माईनोरिटी संघ, बीकानेर द्वारा समाज के होनहार छात्रों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में मोहम्मद जैद पुत्र जुल्फिकार मांगलिया द्वारा जे.ई.ई. एडवांस 2020 परीक्षा में आल इण्डिया में 356 वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त करने व अमार परिहार पुत्र डाॅ. गुलजार परिहार द्वारा नी.ई.ई.टी. 2020 में प्रथम प्रयास में आल इण्डिया में 8358 रंैंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त करने पर रकमा टीम बीकानेर द्वारा उनका रविवार को सम्मान किया गया तथा दोनों ही होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की माकना की गई।

