

नईं दिल्ली।देश की मौजूदा युवा विश्व चैम्पियन अल्फिया पठान और गीतिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में पहले एलोरडा मुक्केबाजी कप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया है ।
वहीं भारत की जमुना बोरो और कलाइवानी श्रीनिवासन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत ने दो स्वर्ण, दो रजत और दस कांस्य पदक समेत कुल 14 पदक अपने नाम किये ।
अल्फिया ने 2016 की विश्व चैम्पियन लज्जत कुंगेईबायेवा को महिलाओं के 81 किलो फाइनल में 5-0 से हराया। वहीं गीतिका ने अपने हमवतन खिलाड़ी कलाइवान को 4-1 से हराया। उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों युवा मुक्केबाजी चैम्पियन के लिए पहली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता थी।
दोनों को जीत के साथ 700 डॉलर मिले। रजत पदक विजेता को 400 और कांस्य पदक विजेता को 200 डॉलर मिले।
