बीकानेर, 02 मार्च। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा समाज में बेटियों के साथ हर तरह के भेदभाव को खत्म करने के लिए उन्हें समान अवसर देने की आवश्यकता है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह की शुरूआत के अवसर पर सोमवार को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से रवींद्र रंगमंच पर आयोजित समारोह में गौतम ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की बराबर भागीदारी रही है। समाज में लिंग के आधार पर जो भेद दिखते हैं उनको बदलने के लिए महिलाओं को अपने घर से शुरुआत करनी होगी। महिलाएं इस बदलाव में अपनी प्राथमिक भूमिका निभाते हुए बेटी को पैदा होने, पालन-पोषण तथा शिक्षा लेने का अवसर दें। अवसर देने से ही बेटियां समाज में अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए स्वयं का तथा समाज का विकास कर सकेंगी।

गौतम ने कहा कि बालिकाओं को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ सेल्फ डिफेंस के लिए भी जागरूक होने की आवश्यकता है। माता-पिता अपनी बच्चियों को सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण दिलवाएं, इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह किसी भी प्रकार के अत्याचार का डटकर मुकाबला कर सकेंगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि वर्तमान में सभी क्षेत्रों में महिलाएं अपनी क्षमता और कार्यशैली का लोहा मनवा रही है। पुलिस में भी महिलाओं का बेहतरीन योगदान है। वर्तमान में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की संख्या बढ़ी है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि अब महिलाएं अपने खिलाफ हो रहे अत्याचार को सहन नहीं करती है, बल्कि महिलाएं अधिक सजग हुई है और अब वह खुलकर इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाएं स्वयं को स्वावलंबी बनाएं ताकि आर्थिक निर्भरता प्राप्त कर वे और अधिक सशक्त बन सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला दूसरी महिला के सशक्तिकरण के लिए भी प्रयासरत रहें।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोज शर्मा ने कहा कि विधि द्वारा महिलाओं को भी निःशुल्क विधिक सहायता देने का संवैधानिक अधिकार दिया गया है। महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति सजग हों और सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आए। उन्होंने विधिक पहलुओं की जानकारी देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में सेना में सभी पदों पर महिलाओं की नियुक्ति के संबंध में दिए गए अहम फैसले से समाज में महिलाओं की बराबरी स्थापित करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, आईसीडीएस उपनिदेशक शारदा चैधरी, राजस्थान पुलिस सेवा की अधिकारी किरण गोदारा तथा डा.विमला डुकवाल, प्रभा भार्गव ने भी विचार रखे। समारोह में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा साथिन उपस्थित थी।
महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उपनिदेशक महिला अधिकारिता ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ साथिन के रूप में धीरदेसर चोटियां की विमला देवी को 11 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 24 माता यशोदा पुरस्कार दिए गए तथा सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली 20 स्कूलों तथा 10 बच्चियों को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।

किसानों को बीमा क्लेम के भुगतान की हुई समीक्षा

बीकानेर, 02 मार्च। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक आयोजित हुई ।
बैठक में उपनिदेशक कृषि विस्तार, उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिाकी, एलडीएम बीकानेर, एचडीएफसी अरगो कम्पनी, एआईसी कम्पनी के प्रतिनिधि एवं बीकानेर जिले के किसान शामिल हुए। जिला कलक्टर ने खरीफ 2018 में जिन किसानों को बीमा क्लेम का अब तक भुगतान नहीं किया गया है उनको जल्द से जल्द लाभान्वित करने के लिये एचडीएफसी अरगो को निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में कम्पनी द्वारा बताया कि मार्च माह में किसानों को लाभान्वित कर दिया जायेगा। खरीफ 2018 के अन्तर्गत 5.96 करोड़ की राशि फसल बीमा पोर्टल पर अपडेट होने से शेष रही है। इस सम्बन्ध में पोर्टल पुनः खुलवाने के जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार को पुनः पोर्टल खोलने हेतु पत्र लिखने लिखा जायेगा और एलडीएम बीकानेर व एचडीएफसी अरगो कम्पनी को भी उनकी ओर से सरकार को पत्र लिखने को कहा जिससे पात्र किसानों को लाभान्वित किया जा सके। खरीफ 2019 में बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के प्राप्त आवेदनों के सम्बन्ध में उन्होंने एआईसी कम्पनी से जानकारी ली। इस सम्बन्ध में कम्पनी ने जिला कलक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि कम्पनी को 31500 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 7949 पात्र किसान पाये गये एवं मार्च माह में किसानें को लाभान्वित कर दिया जायेगा। इस पर जिला कलक्टर ने गम्भीर नाराजगी जाहिर करते हुए कम्पनी को पुनः सभी आवेदनों पर विचार करते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने को कहा। उन्होंने ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान में जो किसान आवेदन नहीं कर पाये हैं ,पात्र किसानों को भी योजनान्तर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

नोखा में 4 मार्च को जिला स्तरीय औद्योगिक शिविर आयोजित होगा

बीकानेर, 02 मार्च। जिला केंद्र द्वारा 4 मार्च को दोपहर 12 बजे उद्योग संघ भवन नोखा में जिला स्तरीय औद्योगिक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि इस शिविर में जिला उद्योग केंद्र के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, राजस्थान वित्तीय प्रोत्साहन योजना 2014 एवं 2019 एवं आर्टिजन कार्ड, उद्योग आधार संबंधी जानकारी दी जाएगी। मौके पर आवेदन पत्र तैयार करवाएं जाएंगे। इसके साथ-साथ राजस्थान वित्त निगम के द्वारा उनके विभाग से संबंधित वित्तीय ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। रिको एवं राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के विभाग भी जानकारियां देंगे।

पीटीईटी प्रवेष परीक्षा की अंतिम तिथी 20 मार्च तक बढ़ी

बीकानेर 2 मार्च। राजस्थान के विभिन्न सरकारी एवं निजी बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित पीटीईटी-2020 (दो वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम व चार वर्षीय बी.ए.बी.एड. एवं बी.एससी.बी.एड. पाठ्यक्रम) प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि बीस मार्च तक बढाई गई है। समन्वयक डाॅ. जी.पी. सिंह ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा दस मई को समस्त जिला केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। डाॅ. सिंह ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी वेवसाईट www.ptetdcb2020.com तथा www.ptetdcb2020.org पर बीस मार्च तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है।
डाॅ. सिंह ने बताया कि दो मार्च तक सम्पूर्ण राजस्थान में दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम हेतु कुल 220642 आवेदन प्राप्त हो चुके है एवं चार वर्षीय बी.ए.बी.एड. एवं बी.एससी.बी.एड. पाठ्यक्रम हेतु 105138 आवेदन प्राप्त हो चुके है

संपर्क पोर्टल पर लॉगिन नहीं करने वालों को मिला नोटिस

प्रकरणों के निस्तारण में संतुष्टि स्तर को दें सर्वोच्च प्राथमिकता-गौतम

बीकानेर, 2 मार्च। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में कोताही बरतने और नियमित रूप से लाॅगइन नहीं करने पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में गौतम ने कहा कि बार-बार निर्देशों के बावजूद संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में देरी तथा गुणवत्ता में लापरवाही सामने आ रही है यह स्वीकार नहीं किया जाएगा।
गौतम ने प्रारंभिक जिला शिक्षा कार्यालय के 3 बीईओ को 1 माह से अधिक समय तक पोर्टल पर अंकाउट लॉगिन नहीं करने पर 17 सीसी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सुनवाई के तहत प्राप्त प्रकरणों में से जो प्रकरण पेंडिंग हैं उनमें कार्रवाई नहीं करने पर नोखा तथा छतरगढ़ एसडीएम को भी नोटिस जारी किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों को श्रेणीबद्ध करते हुए यह सुनिश्चित करें कि व्यक्तिगत लाभ की शिकायतों का निस्तारण इस प्रकार किया जाए जिससे परिवादी को अधिकतम संतुष्टि प्राप्त हो सके। गौतम ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी स्वयं भी निस्तारण में लगने वाले औसत समय, संतुष्टि की स्थिति आदि की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को संपर्क पोर्टल की प्रगति के संबंध में रोजाना रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
गौतम ने कहा कि पोर्टल के अतिरिक्त विभाग स्तर पर ऑफलाइन प्राप्त होने वाली शिकायतों को पोर्टल पर दर्ज करने के साथ-साथ सुनवाई के अधिकार अधिनियम के तहत भी दर्ज किया जाए।
सर्किल सौन्दर्यकरण का काम जल्द हो शुरू
जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास सचिव को शहर के सभी सर्किल आदि के सौंदर्यकरण का काम तुरंत प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी काम गुणवत्तापरक तरीके से पूर्ण हो। यूआईटी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को नियमित रूप से करें और यदि बार-बार अतिक्रमण हटाने के बाद भी कोई व्यक्ति पुनः अतिक्रमण करता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। गौतम ने कहा कि यूआईटी अपने अभियंताओं के लिए डेली माॅनिटरिंग शेड्यूल बनाएं और मौके पर स्थिति के कमेंट प्राप्त करें।
रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था करें पुनः शुरू
शहर में सफाई कार्यो की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने निगम को रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था पुनः चालू करवाने, नए सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के वर्क आर्डर शीघ्र्र शुरू करवाने, अमृत में सीवरेज कार्य के रिव्यू करते हुए गुणवत्ता की जांच करने, सार्वजनिक स्थानों पर चारा बेचने वालों को पाबंद करवाने के निर्देश दिए।
सुरक्षा उपकरण पहनना किया जाए सुनिश्चित
जिला कलक्टर गौतम ने बिजली विभाग के अभियंता को यह निर्देश दिए कि इस बात की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट दी जाए कि जिले के सभी क्षेत्रों में ठेकेदारों के यहां काम कर रहे व्यक्ति तकनीकी रूप से सक्षम है अथवा नहीं, साथ ही कर्मचारी काम करते समय सभी सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर भी नियमों की पालना सुनिश्चित नहीं की जा रही हो तो ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। बीकेईएसएल भी नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें ।
जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे सभी स्कूलों की सूची बिजली विभाग को भिजवाई जाए, जिनके ऊपर से बिजली के तार गुजर रहे हैं ताकि इन तारों को हटवा कर संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।
स्वाइन फ्लू संभावित क्षेत्रों में करवाएं सर्वे
जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि स्वाइन फ्लू की आशंका के मद्देनजर संभावित क्षेत्रों में सर्वे करवाएं और टेमीफ्लू का वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएमएचओ को जननी सुरक्षा योजना के तहत बकाया प्रकरणों का रिव्यू कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
जनसूचना पोर्टल की जानकारी चस्पा करने के निर्देश
जिला कलक्टर ने कहा कि जन सूचना पोर्टल का आमजन अधिकाधिक प्रयोग करे इसके लिए आईटी विभाग बुलेट फार्मेट में सभी ई मित्र केन्द्रों, ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों सहित सभी कार्यालयों के बाहर पोस्टर चस्पा करवाएं। ई मित्र संचालकों को भी इस पोर्टल के बारे में बताएं, होर्डिंग, बैनर के जरिए भी इस पोर्टल का प्रचार प्रसार करें ताकि आमजन इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सूचनाएं हासिल कर सशक्त हो सके। गौतम ने कहा कि सभी विभागीय कर्मचारी अधिकारी इसकी जानकारी रखें और अपने कार्यालय के डाटा भी अपडेट रखें।
बैठक में नगर निगम आयुक्त डाॅ खुशाल यादव, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।बीकानेर, 2 मार्च। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा बी डी कल्ला ने पीबीएम अस्पताल प्रशासन को दूरभाष पर निर्देश दिए कि स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष के उपचार में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्हंे आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए और राउण्ड द क्लाॅक वरिष्ठ चिकित्सक उन्हें देखते रहें। डाॅ कल्ला ने स्वतंत्रता सेनानी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।
हर्ष का उपचार कर रहे चिकित्सक डाॅ बी एल खजोटिया ने बताया कि हर्ष की कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर है साथ ही खून की कमी के कारण एक यूनिट रक्त भी चढ़ाया गया है। स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष दो दिन से अस्वस्थ चल रहे हैं। उन्हें रविवार को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया था, वहाँ से उन्हें जैड वार्ड में शिफ्ट किया गया है, जहाँ वे उपचाराधीन हैं। हर्ष के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने भी पीबीएम अधीक्षक को फोन कर स्वतंत्रता सेनानी की कुशलक्षेम पूछी।

You missed