– तस्करी में प्रयुक्त बुलेरो पिकप एवं अवैध हथियार भी किए बरामद
– बाजार में अवैध गांजे की कीमत 01करोड 30 लाख रूपये बताई जा रही है
इटावा ,जुनेद तैमूरी। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम एवं थाना इकिदल पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 02 गांजा तस्करों को 526 किग्रा अवैध गांजा, गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन (कुल बरामदगी अनुमानित कीमत 01करोड 30 लाख रूपये) एवं 02 अवैध असलहा सहित गिरफ्तार करने में सफलता पाई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसओजी टीम एवं थाना इकिदल पुलिस द्वारा थाना इकिदल क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गश्त की जा रही थी । गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि अवैध गांजा तस्करी करने वाले कुछ लोग बुलेरो पिकप को तिरपाल से ढककर अवैध गांजा भरकर कानपुर की ओर से आ रहे हैं जिनके पास असलहा भी हैं ।
सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम कस्बा इकदिल के पूर्वी तिराहे के सामने पहुंचकर बैरीकेटिंग कर सघनता से संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग करने लगी । कुछ देर बाद एक बुलेरो पिकप कानपुर की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो पिकप चालक ने पिकप को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया । पुलिस टीम को संदेह होने पर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उक्त पिकप का पीछा किया गया जिसे कुछ दूर आगे चलकर घेराबंदी कर रोक लिया तथा पिकप में बैठे चालक एवं एक अन्य युवक को पकड लिया गया ।
पुलिस पूछताछ- मैं पकडे गये व्यक्तियों से पिकप को भगाने का कारण पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारी पिकप में गांजा भरा हुआ है । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए तलाशी लेने पर उनके कब्जे से असलहा बरामद किये गये एवं पिकप की तलाशी लेने पर उसमें से 26 भरी हुई बोरियों बरामद हुईं जिनको पुलिस द्वारा खोलकर चैक करने पर गांजा भरा हुआ पाया गया । असलहा एवं गांजा के संबंध में पुलिस द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से लाइसेंस तलब करने पर वह व्यक्ति असलहा एवं गांजा किसी का भी लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहे । पुलिस टीम द्वारा गांजा के संबंध में कडाई से पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग यह अवैध गांजा कोरापुट उडीसा राज्य से लाकर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से आगरा व उसके आसपास के क्षेत्र में बेचकर रूपये कमाते हैं ।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से बरामद अवैध गांजा व असलहा के संबंध में कार्यवाही करते हुए थाना इकदिल पर एनडीपीएस एक्ट, मैं अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त- जेल भेज दिया पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना नाम ओमप्रकाश छाबा पुत्र कान्हा राम छाबा निवासी डेहहे थाना जायल जनपद नागौर राजस्थानदेवीराम उर्फ अजय पुत्र सरनाम सिंह निवासी ग्राम नंदगवा थाना खेरा राठौर जनपद आगरा बताया तलाशी के दौरान के पास. 05 कुंतल 26 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 01करोड 22 लाख रूपये) 01 बुलेरो पिकप नं0 सीजी 13 एएल 3947(अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख रुपये) 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतू 01 अवैध चाकू बरामद किया गया उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000/- के पुरस्कार की घोषणा की गई।