

जयपुर।मुख्य सचिव की ओर से निकाले गए शिक्षकों की गैर शैक्षिक कार्यों में ड्यूटी नहीं लगाने के आदेश की अनदेखी अब भी जारी है। नया मामला सवाईमाधोपुर के बौंली का है। यहां जिला प्रशासन ने चार शिक्षकों की ड्यूटी अवैध बजरी परिवहन एवं निर्गमन की रोकथाम के लिए पुलिस जाप्ते के साथ लगा दी थी। शिक्षकों को परिवहन का साधनों की गणना करके रिकार्ड रखना था।
आदेश जारी होते ही बवाल मच गया। मामला शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के पास पहुंचा। डोटासरा ने कहा कि शिक्षकों को इस तरह के कामों में नहीं लगाया जा सकता। डोटासरा ने जिला कलेक्टर से बात की और आदेश को तुरंत निरस्त करवाया। जिला प्रशासन ने शिक्षकों की लगी ड्यूटी को निरस्त करके उनके स्थान पर पटवारियों की ड्यूटी लगाई।
