बीकानेर, 25 नवंबर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि जिले में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले प्रत्येक पात्र कामगार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन के तहत पेंशन मिलना सुनिश्चित किया जाए। श्रम विभाग इस के लिए सभी विभागों में समन्वय करते हुए योजना की सूचना पात्र कामगार तक पहुंचाएं।
गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि योजना की पात्रता और आवेदन प्रकिया की सूचना लक्षित वर्ग तक पहुंचने से ही योजना की सफलता सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने सीईओ जिला परिषद को निर्देश दिए कि मनरेगा श्रमिकों को भी योजना का लाभ मिले इसके लिए गंभीर प्रयास करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिड डे मील सहित विभिन्न पात्र कामगारों को इससे जोड़ें। सभी ई मित्र केंद्रों पर इस योजना के पोस्टर, पेम्पलेट चस्पा कर दिए जाएं। गौतम ने बताया कि योजना के तहत पन्द्रह हजार रुपए प्रतिमाह या इससे कम आय वाले 18 से 40 वर्ष की आयु के असंगठित श्रमिक, कामगार पात्र हैं। श्रमिक को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर न्यूनतम तीन हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।

शहरी डिस्पेंसरी की कम सक्रियता पर नाराजगी
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में डेंगू के मरीजों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर निगम तथा सीएमएचओ आपसी सहयोग से स्थानीय लोगों में जागरूकता बढ़ाते हुए इस बीमारी नियंत्रण स्थापित करें। शहरी क्षेत्र की डिस्पेंसरी के डाक्टरों तथा नर्सिंग स्टाफ के साथ बैठक कर प्लानिंग करें तथा स्थानीय लोगों में डेंगू के प्रति जागरूकता बढ़ाने की गतिविधियों में तेजी लाएं। गौतम ने निगम आयुक्त को फोगिंग का रिव्यू करने को कहा। सभी वार्डों में एएनएम द्वारा डोर टू डोर विजिट की जाएं। एंटी लार्वा गतिविधियां गुणवतापरक हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। गौतम ने राजश्री योजना के भुगतान में देरी की शिकायत के सम्बंध में आरसीएचओ से स्पष्टीकरण मांगा।
बिना प्रिसक्रिप्शन दवा बिकी तो ड्रग इस्पेक्टर पर कार्यवाही
गौतम ने कहा कि दवाइयों की दुकान पर बिना प्रिसक्रिप्शन के नशे की दवाइयां बेचे जाने की शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं की खुली बिक्री को रोकना बड़ी चुनौती है। ड्रग इंस्पेक्टर अगले 1 सप्ताह में दवा की दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा बिना प्रिसक्रिप्शन के दवाओं की दुकानों पर दवा बिक्री होने की स्थिति पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि बिना प्रिसक्रिप्शन के नशे की दवाइयां बेचे जाने की जानकारी मिली तो ड्रग इंस्पेक्टर को जिम्मेदार मानते हुए उन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

10 वीं व 12 वीं के बच्चों को कोर्स दिसम्बर तक पूरा करवाएं
गौतम ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों की छुट्टियों के दौरान भी क्लासेस लगाई जाए ताकि दिसंबर तक अनिवार्य रूप से उनका सिलेबस पूरा हो सके तथा उन्हें सिलेबस को रिवाइज करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। गौतम ने सभी स्कूलों में लैपटॉप, साइकिल, किताबें आदि का वितरण भी समय पर करने के भी निर्देश दिए। बिजली कनेक्शन समय पर नहीं दिए जाने के संबंध में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि विभाग ठेकेदारों के साथ बैठक कर प्लानिंग करें ताकि तेजी से कनेक्शन दिए जा सके। उन्होंने श्रम विभाग में बड़ी संख्या में पेंडिंग मामलों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग प्रयास करें कि अधिक से अधिक आवेदनों का निस्तारण समय पर हो, प्रकरण अकारण निरस्त ना हो। इस संबंध में सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर ई-मित्र केंद्र चलाने वालों को प्रशिक्षण दिया जाए ताकि उन्हें आवेदन की प्रक्रिया समुचित रूप से समझाई जा सके और आवेदन निरस्त होने से बच सके।
असहाय पशुओं को गौशाला भिजवाएं
जिला कलक्टर ने निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि असहाय और निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाएं। इसके लिए आवश्यक पुलिस जाब्ता ले और विरोध करने वालों को विश्वास में लेकर ऐसे पशुओं को गोशाला भिजवाने की कार्यवाही शीघ पूरी की जाए। उन्होंने इस संबंध में रोजाना प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। सफाई कार्य नियमित रूप से हा,े वेंडिंग तथा नॉन वेंडिंग जोन के संबंध में स्पष्ट निर्देश दें। खुले में चारा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, सख्ती के साथ प्रोफेशनली कार्य करते हुए अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई करें।
तुरंत नीलामी करने के निर्देश
जिला कलक्टर गौतम ने जय नारायण व्यास कॉलोनी में यूआईटी के खाली प्लॉट से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अतिक्रमण मुक्त प्लाॅट को बेचने के लिए न्यास शीघ्र ही नीलामी की कार्यवाही प्रारम्भ करें। नगर विकास न्यास को इससे काफी राजस्व प्राप्त हो सकेगा । साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रुके नहीं। गौतम ने नगर विकास न्यास को पेचवर्क के कार्य भी समय पर पूरे करवाने के निर्देश दिए।
फसल खराबे का मिलेगा उचित मुआवजा
हाल ही में बारिश से हुए फसल खराबे के लिए किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल खराबे का पूरा लाभ मिल सके इसके लिए कृषि विभाग उचित रिपोर्टिंग समय पर करते हुए यह सुनिश्चित करे कि कोई भी किसान फसल खराबे से हुए नुकसान का मुआवजा पाने से वंचित नहीं रहे।

मिड डे में मिलेगा गुड़ और बाजरे की रोटी
गौतम ने कहा कि मिड डे मील के तहत बच्चों को आयरन युक्त पौष्टिक खाना मिले इसके लिए गुड़ दिया जाना प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में मिड डे मील में बच्चों को एक दिन बाजरे की रोटी खिलाई जा सके इसके लिए भी राज्य सरकार के स्तर पर प्रस्ताव भिजवा कर शीघ्र स्वीकृति लेने के प्रयास होंगे। बैठक में बताया गया कि राज्य को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए 6 माह से 59 माह तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से तथा 5 से 10 वर्ष के बच्चों को स्कूलों के माध्यम से आयरन डोज उपलब्ध करवाई जा रही है। इस संबंध में स्कूलों से उचित रिपोर्टिंग नहीं होने के कारण वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल पाया है। इस पर जिला कलक्टर ने स्कूलों को इसकी नियमित रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
पेचवर्क गुणवत्ता की जांच के लिए करें तकनीक का इस्तेमाल
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में दूरदराज के इलाकों में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे पेचवर्क कार्य की गुणवत्ता की जांच करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाए। जियो टैगिंग या अन्य तरीकों से इसकी नियमित माॅनिटरिंग तथा रिपोर्टिंग होगी कि जो भी पेंच वर्क का कार्य किया गया है वह नया है तथा गुणवतापूर्ण है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनाई गई कमेटी द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
निर्धारित समय में गरीबों को मिले आवास
गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित समय में गरीबों को आवास मिले यह सुनिश्चित करने के लिए सीईओ जिला परिषद एक विशेष टीम का गठन करवाएं। इस टीम द्वारा रेंडम आधार पर विभिन्न ग्राम पंचायातों में निरीक्षण करते हुए योजना में बने आवासों की जांच की जाए तथा वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य गरीबों को आवास मिलना सुनिश्चित करना है। कार्य में देरी ना हो इसके लिए समय पर किस्त जारी करवाना सुनिश्चित करते करें जिससे आवास समय पर बने और पात्र व्यक्ति को पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मनरेगा में अनियमिताओं की काफी शिकायतें मिल रही है , भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्य स्वीकृति आदि की भी सीईओ जिला परिषद टीम द्वारा जांच करवा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में निगम आयुक्त डाॅ प्रदीप के गवांडे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
—–