रिपोर्ट – अनमोल कुमार
2 जुलाई 19 34 को आजादी के दीवाने अजीत भट्टाचार्य को 31 मार्च 1933 को हबीबगंज डकैती और हत्या कांड के जुर्म ब्रिटिश सरकार ने फांसी पर चढ़ा दिया ।
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन मैं सक्रिय भूमिका निभाने वाले इस महान क्रांतिकारी को आज के दिन अंग्रेज हुकूमत द्वारा जेल में फांसी दे दी गई ऐसे सच्चे सपूत को भारतवासियों की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि भारत की जा रही है ।

