प्रभात फेरी व विश्व शान्ति प्रार्थना सहित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में बच्चों ने लिया भाग

बाड़मेर। 16 मार्च 2020। जैन धर्म के आदि तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म व दीक्षा कल्याणक के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत् रविवार को विश्व शांति मंच बाड़मेर के तत्वावधान में विभिन्न संस्थाओं व मंडलो के सहयोग से शहर में खागल मौहल्ला स्थित श्री आदिनाथ जिनालय व आराधना भवन में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हुए ।
विश्व शांति मंच के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन धर्म के पहले तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक के अवसर पर रविवार को बाड़मेर शहर में खागल मोहल्ला स्थित आदिनाथ जिनालय से नवांगी पूजा-अर्चना व विश्व-शान्ति प्रार्थना के पश्चात् प्रभात फेरी का आयोजन हुआ। विभिन्न पाठशाला के बच्चों की ओर से निकली प्रभात फेरी को अखिल भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट मुकेश जैन एवं मंच संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने जैन ध्वज लहराकर रवाना किया। प्रभात फेरी का समापन आराधनाभवन में हुआ। आदिनाथ से आदिनाथ तक आयोजित रैली में नन्हें-मुन्हें बच्चों ने भाग लिया। जहां बच्चों ने आदिनाथ भगवान की पूजा-अर्चना की ।

वहीं दोपहर में आराधना भवन में ‘‘आओ आदिनाथ को जानें’’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें कई बच्चों ने भाग लेते हुए भगवान आदिनाथ के जीवन आदि से जुड़े प्रश्नों के उतर दिए ।
इस दौरान अखिल भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुकेश जैन एडवोकेट ने कहा कि दुनिया में अहिंसा और करूणा की अलख जगाने वाले तीर्थंकर आदिनाथ थे। जिन्होंनें आज हजारों वर्ष पूर्व मानव जीवन के लिए प्राणीमात्र के प्रति अहिंसा व करूणा का संदेश दिया। जैन ने कहा कि तीर्थंकर आदिनाथ अहिंसा व करूणा के आदि प्रवर्तक है ।
इस कड़ी में विश्व शान्ति मंच के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि हम भगवान आदिनाथ के बताएं मार्ग का अनुसरण करते हुए स्वयं व प्राणीमात्र के जीवन को कल्याण के पथ पर प्रशस्त करें । अमन ने कहा कि अहिंसा और करूणा सभी धर्मों का सार है । हमें मानवता रखते हुए बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए ।

प्रवक्ता चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि हरवर्ष की भांति विश्व शान्ति मंच, बाड़मेर के तववाधान में श्री जैन श्वेता0 खरतरगच्छ महासंघ, युवा शाखा बाड़मेर, अखिल भारतीय श्री जैन श्वे0 मूर्तिपूजक युवक महासंघ शाखा बाड़मेर, कुशल भक्ति मण्डल, चिन्तामणि समर्पित गु्रप, जैन सोशियल ग्रुप, जैन युवा संगठन, आदिनाथ महिला मण्डल ने जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म व दीक्षा कल्याणक के दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उदय गुरूजी सहित विभिन्न संस्थाओं व मण्डलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
तीर्थंकर आदिनाथ का जन्म व दीक्षा कल्याणक आज, विश्व शान्ति स्नात्र पूजा व महाआरती का होगा आयोजन,
प्रवक्ता चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को प्रातः ठीक 7.30 बजे आराधना भवन में विश्व-शान्ति की कामना को लेकर स्नात्र पूजा का आयोजन होगा । वहीं रात्रि 7.30 बजे आदिनाथ भगवान जिनालय, खागल मोहल्ला में महाआरती, पालणा झूलाना व भक्ति-भावना का कार्यक्रम आयोजित होगा।