-हवाओं की रफ्तार बढ़ी

– बंगाल में भारी बारिश का अनुमान
– वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सोनी
मौसम विभाग का अनुमान है कि तूफान की वजह से अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात और गोवा में तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि तूफान की वजह से अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात और गोवा में तेज बारिश हो सकती है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है, इसके चलते अगले 12 घंटे में तूफान तेज हो सकता है। तटीय इलाकों में हवा की रफ्तार बढ़ गई है। इस चक्रवात को गुलाब नाम दिया गया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। कोलकाता पुलिस ने थ में तेज बारिश होने की आशंका है।