बीकानेर। कोरोना वायरस के चलते पूरा भारत लॉकडाउन है। इस लॉकडाउन के तहत आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकला जा सकता है। इसके अलावा बाहर निकलना अपराध की श्रेणी में आता है। शहर में इस लॉकडाउन को सुनिश्चित करवाने व डिस्टेंस बनाए रखने के लिए आज बाइक सवार पुलिस टीम रवाना हुई है, जो कि शहर कें अंदरूनी गलियों में घुमकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई व समझाइश करेगी। इसके लिए आवश्यक सामान वाली दुकानों पर लगने वाली भीड़ को भी सुनिश्चित करवाएंगे तथा सामान खरीदने के लिए पहुंच रहे लोगों से दुकान के बाहर डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करेंगे।

एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने टीम को रवाना करते हुए बताया कि शहर के ऐसे कई अंदरूनी हिस्से है जहां पुलिस की जीप या बोलेरो जा नहीं सकती है। ऐसे में सामने आया है कि कई लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर ईकठ्ठे होकर बैठ रहे है जो अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए बाइक सवार पुलिस टीमों का गठन किया है। एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी सवार होंगे। इन टीमों मेंं कुछ महिला पुलिसकर्मियों की टीमें भी है।