बीकानेर।आईसीएआई बीकानेर ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने बताया नवरात्र स्थापना के शुभ दिवस पर बीकानेर ब्रांच में नव सुसज्जित अध्यक्ष कक्ष का छोटी कन्याओं जीविका शर्मा, लव्या पच्चीसिया, सानिया पूनिया व यशिका पूनिया द्वारा पूज्य दाता श्री रामेश्वरानंद जी महाराज की विशेष उपस्थिति में उद्घाटन किया गया । इस नवीन सुसज्जित अध्यक्ष कक्ष में सभी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध हैं व इसे आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है । इस अवसर पर ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद, सचिव सीए हेतराम पूनिया, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, ब्रांच पूर्व अध्यक्ष राकेश जाखड़, मनमोहन मोदी, अभिषेक जैन, डॉ आशीष सिंह सोलंकी, धैर्या स्वामी, प्रशांत महेश्वरी, अनुराग शर्मा व हेमंत करनानी के अलावा सिकासा कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।