आऊ।पीपा क्षत्रिय समाज के युवाओं की ओर से पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान युवाओं की ओर से समाज छात्रावास पर पौधे लगाए गए। पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। समाज के युवाओं का कहना कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें।
सभी लोगो ने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान स्वरुपाराम गोयल, नरसिंह लाल गोयल, पुखराज गोयल, भंवरलाल गोयल, पर्वत गोयल, लक्ष्मण गोयल, कैलाश गोयल, खुशाल गोयल, सीताराम गोयल, प्रकाश दहिया, दिनेश गोयल, जीतू गोयल, जेठाराम गोयल, मनीष गोयल, नितेश गोयल, आदि मौजूद रहे।