-एसडीएम ने लिया मामले को गम्भीरता से – बदलता पुष्कर सोशल मीडिया की खबर का असर
पुष्कर।कल बदलता पुष्कर सोशल मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद एसडीएम देविका तोमर ने लिया मामले को गंभीरता से आज वार्ड नंबर 1 में घर-घर जाकर किया दौरा लोगों से पूछताछ की और उनकी समस्याएं जानी इस अवसर पर नगरपालिका के कार्यवाहक ईओ पारसमल जैन सहित कर्मचारी गिरदावर पटवारी भी मौजूद थे कई घरों में जांच के दौरान खाने का स्टॉक मिलने के बाद भी झूठी शिकायत की लोगों ने एसडीएम ने लगाई फटकार कहा की झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तो वही कई लोगों ने बताई अपनी समस्या कि हमारे पास मैं न तो भोजन के पैकेट मिल रहे है न खाद्य सामग्री एसडीएम देविका तोमर ने कहा कि खाद्य सामग्री दी जाने वाली लोगों की तुरंत प्रभाव से लिस्ट बनाई जाए कि कब खाद्य सामग्री और किस समय दी उसकी सूची मुझे दी जाए भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरण किया जाए एसडीएम देविका तोमर ने आज कहा कि किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा और जरूरतमंद लोगों के पास ही खाद्य सामग्री पहुंचे इसका प्रयास कर रहे हैं।