– आरोपियों के ख़िलाफ़ होगी एनएसए की कार्यवाही

सवांददाता, के,के,कुशवाहा

आगरा। एत्मादपुर के धौर्रा में नौ वर्षीय उपदेश की हत्या की गूंज केवल आगरा में ही नहीं बल्कि लखनऊ तक गूंज चुकी है। इस पूरे मामले का सीएम योगी ने खुद संज्ञान लिया है और पुलिस अधिकारियों को मासूम के हत्यारों के खिलाफ NSA की कार्यवाही तो लाइन हाजिर इंस्पेक्टर को निलंबित किये जाने के निर्देश दिए हैं। वहैं6 नौ वर्षीय मासूम उपदेश की हत्या में फरार चल रहे दो आरोपी अयूब और अरमान भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों को रविवार सुबह बरहन रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से बच्चें की हत्या के संबंध में पूछताछ कर रही है। शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान वाहिद को गिरफ्तार कर लिया था लेमिन अरमान मौके से फरार हो गया था और अयूब पहले से ही भूमिगत था। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हस्तक्षेप किया है जिसके बाद साफ़ है कि आरोपियों पर सख्त कार्यवाही होगी वहीं लाइन हाजिर इंस्पेक्टर पर निलंबन की तलवार लटक गई है।

गौरतलब है कि धौर्रा निवासी रघुनाथ सिंह यादव का नौ वर्षीय इकलौता बेटा उपदेश मंगलवार काे लापता हो गया था और गुरुवार सुबह उसका शव घर के भूसे के ढेर में मिला था। मृतक उपदेश के परिजनों ने मंगलवार को ही पड़ोस में रहने वाले अयूब और वाहिद को शक में पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। इसके बाद भी पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ नहीं की। उन्हें क्लीन चिट देकर छोड़ दिया। गुरुवार को बच्चें का शव मिलने के बाद लोगों का आक्रोश भड़का तो एसएसपी बबलू कुमार ने लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर एत्मादपुर सलीम खान को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी तो पड़ोस में रहने वाले वाहिद, अरमान और अयूब के घटना में शामिल होने के ठोस सुराग मिले। इसके बाद शनिवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में वाहिद को गिरफ्तार कर लिया। अरमान मौके से भागने में सफल रहा था। अयूब पहले से ही भूमिगत था। रविवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि अरमान और अयूब बाइक से जा रहे हैं। एत्मादपुर बरहन रोड पर दो अलग अलग स्थानों पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपना जुर्म कुबूल लिया है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

फिलहाल सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ को सख्त कार्यवाही करने में जुट गई है तो इस पूरे मामले में संवेदनहीनता बरतने व मामले को हल्के में लेने वाले इंस्पेक्टर सलीम के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही तय की जा सकती है।