– बढ़ती महंगाई व्यापार चौपट आम जनमानस का जीना किया दुश्वार

आगरा। देश में फैली कोरोनावायरस संक्रमित महामारी करोना कर्फ्यू बढ़ती महंगाई व्यापार चौपट ने आमजनमानस का जीना दुश्वार कर दिया है डेढ़ साल से करोना काल में पर्यटन उद्योग से जुड़ी जनता परेशान है लेकिन सबसे ज्यादा मध्यम परिवार इस करोना काल में हताहत हुआ है और ज्यादा जनता तो सीधी पर्यटन उद्योग से जुड़ी है सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर देखने को मिल रहा है जिनका दो वक्त का चूल्हा केवल देसी विदेशी पर्यटकों से ही चलता था उत्तर प्रदेश टूरिस्ट ड्राइवर एंड एंप्लाइज यूनियन आगरा के पदाधिकारियों का कहना है कि पर्यटन उद्योग लगभग पूरी तरह से तबाह हो चुका है और टैक्सी चालक मालिक भुखमरी के कगार पर हैं. आज टूरिस्ट चालक मालिक एक-एक दाने के लिए मोहताज हैं उनके बमुश्किल से चूल्हे जल पा रहे हैं चालक यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि हम साल में सरकार को लगभग ₹75000 बतौर टैक्स के राजस्व के रूप में सरकार को अदा करते हैं लेकिन सरकार ने इस करो ना काल में हमें कोई मदद नहीं दी है बल्कि हमारा शोषण ही कराया है संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी प्राइवेट कारों को टैक्सियों में चला रहे चालकों के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं और सरकार को राजस्व की हानि भी पहुंचा रहे हैं अगर संभागीय परिवहन अधिकारी आरटीओ ने प्राइवेट कार टैक्सी संचालन के विरुद्ध कानूनी ठोस कार्यवाही नहीं की तो हमें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा यह आंदोलन हम लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही करेंगे और उत्तर प्रदेश ही नहीं प्रदेशों में भी मुहिम छेड़ी जाएगी
अगर सुनवाई नहीं होगी तो हम 2022 के चुनाव में अपनी गाड़ियां अपनी सेवा सरकार को किसी भी कीमत पर नहीं दे पाएंगे।
सरकार के नुमाइंदे जिम्मेदार अपनी आंखें बंद कर अपने दफ्तरों मेंप्राइवेट टैक्सियों का प्रयोग कर रहे आगरा में तमाम कार्यालय ऐसे हैं जिनमें प्राइवेट कार टैक्सी टैक्सी के रूप में कार्य कर रही है।देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन इसके प्रति कितना सजग होता है।

You missed