सवांददाता, के,के,कुशवाहा

आगरा। भूख और बीमारी से हुई पांच वर्षीय बालिका की मौत के बाद सुर्खियों में आए नगला विधिचंद गांव के साथ ही नैनाना जाट ग्राम पंचायत के सभी पांच गांवों में शिविर लगाकर आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे जिससे इस गांव के लोग सरकार की इस योजना का लाभ ले सके। पिछले दिनों चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट और महफूज सुरक्षित बचपन के समन्वयक नरेश पारस ने इस संबंध में जिलाधिकारी आगरा को पत्र लिखा था जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में निर्देश जारी किए।

नैनाना जाट ग्राम पंचायत के सभी पांच गांवों में शिविर लगाकर आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाए जाने को लेकर बरौली अहीर स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक ने नरेश पारस के साथ बैठक की और गांव में शिविर लगाए जाने की योजना बनाई।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बरौली अहीर ब्लॉक अंतर्गत नैनाना जाट ग्राम पंचायत के नगला विधिचंद, नैनाना जाट, हरि नगर, स्वरूप नगर और अंबेडकर नगर में शिविर लगाकर शत प्रतिशत आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाए जाएंगे। इसमें आंगनबाड़ी, एएनएम और आशा की मदद ली जाएगी। इन गांवों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नरेश पारस ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा था।