

सवांददाता, के,के,कुशवाहा
——————————————–
आगरा ।हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मिक की मौत गले व रीड की हड्डी मे घातक चोट के कारण हुई थी ,डॉक्टर भी बिटिया की हिम्मत देखकर हद्पृद थे ।एसी हालत मे भी 15 दिन तक जीवित रही ,दरिन्दो ने सभी हदे पार कर दी थी ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने कहा कि प्रशासन ने परिवार के लोगो को अन्तिम संस्कार तक का हक छीन लिया दूसरी ओर हिन्दूओ मे मध्य रात्रि के बाद दाह संस्कार नही होता है एसी क्या दिक्कत थी सो मध्य रात्रि के बाद हिन्दू परमपराये ताक पर रख कर रात के अन्धेरे मे पार्थिव शरीर को जला देना भी एक तरह का बलत्कार है इस बलात्कार का पाप राज्य सरकार के माथे पर है इस मामले मे शासन प्रशासन का बचाव करने बाले या मामले को दूसरी दिशा मे मोड़ने का प्रयास करने बाले की गलत हरकत है ।दूसरी ओर बलरामपुर मे भी छात्रा के साथ सामुहिक बलात्कार कर दरिन्दो ने कमर व पेर तोड दिये है ,उन दरिन्दो को भी कड़ी सजा मिले ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने हाथरस के वो सभी दरिंदे तथा दाह संस्कार कराने बाले सभी अधिकारीयो को भी दोषी बनाते हुए कड़ी कारवाही करने तथा पीडित परिवार को नौकरी तथा एक करोड रुपए की आर्थिक मदद तथा प्रदर्शकरियो से मुक्द्द्मा बापिस किये जाने की माँग की है
