धौलपुर रोड टोल प्लाजा से आगे की जारी है अवैध बसूली

बैराठा चौकी से चंद कदमो की दूरी पर की जा रही है अवैध बसूली

आगरा।बिना नेम प्लेट पुलिस कर्मी और आरटीओ की गाड़ी में बैठे सिविल डिरेश मैं व्यक्ति ने पत्रकार को धमकाया की जो वीडियो बनाई है उस को डिलीट कर और चौकी चल

पत्रकार ने अवैध बसूली की वीडियो बनाने के लिए अपनी गाड़ी रोकी थी लेकिन जब तक पत्रकार वीडियो बनाता बिना नेम प्लेट पुलिस कर्मी ने पैसे जेब मे रख लिए लेकिन पुलिस बालो को इस बात की भनक हो गई कि उनकी वीडियो बनी है

तो आरटीओ गाड़ी में बैठ के बिना नेम प्लेट पुलिस कर्मी और आरटीओ बाले गाड़ी दौड़ा कर बीच रास्ते मे पत्रकार की गाड़ी रोक ली

इस पूरे मामले को आगरा एसएसपी मुनिराज जी को अगवत करा दिया है आगरा एसएसपी मुनिराज जी ने आश्वासन दिया है और बोला है कि आप मुझे फोटो भेजो मैं जांच करवा कर कार्रवाई करवाता हूं