आगरा।ताजनगरी में हालात अब बेकाबू होते जा रहे हैं। रविवार का दिन राहत भरा न होकर चिंता पैदा करने वाला है। सुबह-सुबह कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 आई है, इस तरह ताजनगरी में अब तक कोरोना सं‍क्रमितों का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है। ये सभी नए केस आगरा के निजी हॉस्पिटल्स से जुड़े हैं। वहीं आगरा में संक्रमित जमातियों की गिनती भी 52 पहुंच चुकी है। इस तरह कुल सं‍क्रमितों में आधे स्थानीय और आधे जमाती हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है और दो लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि केजीएमयू से रविवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 12 नए संक्रमण के मामले मिले हैं। इन सभी को क्वारंटाइन कर उपचार किया जा रहा है। इनसे जुड़े लोगों को भी तलाशा जा रहा है। उनके भी टेस्ट कराए जाएंगे।हाईवे पर भगवान टॉकीज के पास स्थित प्राइवेट अस्‍पताल के स्‍टाफ में अब कोरोना संक्रमण जोर पकड़ रहा है। रविवार को आए नए मामलों में नौ केस इस अस्‍पताल से ही संबंधित हैं। अब तक इस अस्‍पताल में 16 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

जिला प्रशासन अब अस्‍पताल को लेकर गहन योजना बना रहा है। इस अस्‍पताल से संबंधित लोगों के परीक्षण कराए जाने की तैयारी है। वहीं फीरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा मिलाकर आगरा मंडल की बात करें तो ये आंकड़ा शतक पार कर 124 पर पहुंच गया है।2/04/2020 तक कुल- 104 में हो चुकी है कोरोना की पुष्टि, 9 हुए ठीक। एक की मौत।