आगरा ।आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस से हथियारबंद बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बना दिनदहाड़े 17 किलो सोना व पांच लाख रुपये लूट की बारदात को अंजाम देकर फ़रार हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस व आलाधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। व लुटरों को तलाशने में जुट गए।

जानकारी के अनुसार आगरा के वाटरवर्क्स के पास शनिवार की दोपहर मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में सभी कर्मचारी कार्य मे व्यस्त थे कि तभी ऑफिस में चार हथियारबंद बदमाश अंदर घुसे व हथियार निकाल स्टाफ पर तान दिए हथियारों के बल पर स्टाफ को बंधक बना दिनदहाड़े 17 किलो सोना व लगभग पांच लाख रुपये नगद लूट की बारदात को अंजाम देकर फेखोफ फ़रार हो गए। दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई व अधिकारियों को सूचना दी इतनीं बड़ी लूट की बारदात से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया व आगरा एसएसपी सहित आईजी नवीन अरोरा मौके पर पहुंच गए। व सभी कर्मचारियों से पूछताछ की एवं ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरो में फूटेज की जांच में जुटे हुए हैं बताया कि बदमाशों की संख्या छह बताई गई है इनमें से चार बदमाश कैप लगाए थे जबकि दो बिना कैप के थे सभी ने मास्क भी लगाया हुआ था लूट को अंजाम देने के लिए पहले चार बदमाश ऑफिस में गए जबकि दो बाहर खड़े रहे इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया। भागते समय बदमाशों ने बगल के ही दुकानदार से पूछा कोई सायरन तो नहीं बजा।
सनसनीखेज लूट की बारदत के बाद कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया व आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुट गए। वही आगरा शहर की सारी सीमाओं को सील कर दिया गया है पुलिस की कई टीम शहर में लुटेरों को खोजने में जुटी हैं।