-53 व्यक्ति और महिलाओं द्वारा शांतिधारा और मंगलाचरण, बाल संस्कार पुस्तिका का वितरण, सेंट्रल जेल में वाटर कूलर स्थापना, हॉस्पिटलों में 1 माह तक भोजन वितरण, जरूरतमंदों और नेत्रहीन बच्चों को रजाई का वितरण सहित 14 परोपकार आयोजन होगे
– शनिवार को गाजियाबाद की सौरभ सागर सेवा समिति संस्थान की हुई गोष्टी, देशभर से 500 से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल, शाम को विकलांगजनों द्वारा हुई विशेष प्रस्तुति


जयपुर। शहर के नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां पर आचार्य सौरभ सागर महाराज के 53 वें अवतरण दिवस के अवसर पर दो दिवसीय महोत्सव का शनिवार को शुभारंभ किया गया, जिसमें सौरभ सागर सेवा समिति संस्थान, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, श्री सौरभमयी सिद्धचक्र प्रभावना समिति और श्री पुष्पवर्षा योग समिति, प्रताप नगर जयपुर द्वारा विभिन्न आयोजनों किए गए, अवतरण दिवस का मुख्य आयोजन रविवार को मनाया जायेगा। जिसमें आयोजन समिति द्वारा 14 परोपकार किए जायेगे, जिसके माध्यम से निर्धनों, जरूरतमंदों इत्यादि की मदद की जाएगी।

गौरवाध्यक्ष राजीव जैन गाजियाबाद वाले ने बताया की रविवार को आचार्य सौरभ सागर महाराज के 53 वें अवतरण दिवस श्रद्धा – भक्ति के साथ मनाया जायेगा, जिसकी शुरुवात प्रातः 6.30 बजे पं संदीप जैन सजल के निर्देशन में स्वर्ण एवं रजत कलशों से श्रीजी का कल्षाभिषेक कर की जाएगी, जिसके बाद 53 श्रेष्ठ श्रावकों द्वारा सोभाग्यमयी वृहद शांतिधारा की जायेगी, इसके उपरांत नित्य नियम पूजन, सिद्धचक्र महामंडल विधान पूजन प्रारंभ होगा, इसी दौरान प्रातः 8.30 बजे से अवतरण दिवस के अवसर पर 53 महिलाओं द्वारा मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रवज्जलन, शास्त्र भेंट, विन्यांजलि सभा इत्यादि कार्यक्रम आयोजित होगे, इसके पश्चात आचार्य सौरभ सागर महाराज धर्मसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6.15 बजे 5300 दीपों से श्रीजी और आचार्य श्री की मंगल आरती की जाएगी और श्रद्धालुओं द्वारा एक शाम सौरभ सागर के नाम के तहत भजन भक्ति का आयोजन किया जाएगा।

-अवतरण दिवस के अवसर 14 परोपकार कार्य करेंगे स्थापित

अध्यक्ष आलोक जैन तिजारिया ने बताया की आचार्य सौरभ सागर महाराज के अवतरण दिवस के अवसर पर समिति और गुरुभक्त परिवार द्वारा 53 व्यक्तियों द्वारा शांतिधारा, 53 महिलाओं द्वारा मंगलाचरण के अतिरिक्त रविवार को जयपुर के सभी जैन मंदिरों में भव्य रोशनी, सौरभमयी बाल संस्कार पुस्तिका जैन विद्यालयों में वितरण, 53 रंगीन गुब्बारों से सौरभमयी संदेश का प्रसारण, एक माह तक निरंतर जैन रसोई के माध्यम से अस्पतालों में भोजन वितरण, सेंट्रल जेल में वाटर कूलर की स्थापना, मोबाइल वैन के माध्यम से जरूरतमंदों को दवाइयों का वितरण, नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों को रजाई वितरण, सेंट्रल पार्क में 53 सौरभमयी वृक्षारोपण, 53 निर्धन बच्चों को रजाई वितरण, नसियां में चिकित्सा शिविर का आयोजन एवं 53 सौरभमयी दीप ज्योति से महाआरती का आयोजन रखा गया है, दोपहर में आचार्य श्री के सानिध्य में सीए फाउंडेशन द्वारा सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें 500 से अधिक सीए सम्मिलित होंगे।

*शनिवार को तोतूका सभागार में जुटे 500 गुरुभक्त, किया जीवन आशा हॉस्पिटल के पिछले एक वर्ष में लिए कार्यों की पुस्तिका का विमोचन, दिखाई शॉर्ट फिल्म, विकलांगजनो ने किया मंगलाचरण*

सौरभ सागर सेवा समिति संस्थान गाजियाबाद द्वारा संचालित जीवन आशा हॉस्पिटल के सहयोग हेतु संस्थान से जुड़े 500 से अधिक ट्रस्टी और संरक्षकगण शनिवार को जयपुर में एकत्रित हुए और गोष्ठी का आयोजन किया। दोपहर 1 बजे से आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ समाजसेवी राजीव जैन गाजियाबाद वालों और आलोक जैन तिजारिया द्वारा दीप प्रवज्जलन कर किया गया। इसके उपरांत मंगलाचरण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

आयोजन क्षेत्रीय प्रभारी गजेंद्र जैन बड़जात्या और संस्था कोषाध्यक्ष संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया की गोष्ठी का आयोजन आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में किया गया, जिसमें संस्था से जुड़े ट्रस्टीयों द्वारा शिरोमणि संरक्षक, परम संरक्षक, संरक्षक, सदस्यों और दानदाताओं का तिलक, माला, पटका पहनाकर एवं मोमटो भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान 15 दिनों पहले हॉस्पिटल से इलाज करवाने वाले विकलांगजनों द्वारा आचार्य श्री के सम्मुख मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। साथ ही विगत एक वर्ष में जीवन आशा हॉस्पिटल द्वारा किए गए कार्यों और आयोजन (क्रिकेट, बेडमिटन, रेसिंग और डांस प्रतियोगिता) पर आधारित पुस्तक का विमोचन एवं पिछले पांच वर्षो के दौरान किए गए कार्यों पर आधारित एक लगभग 40 मिनट की पीपीटी 3 चरणों में सभी के सम्मुख प्रसारित की गई साथ ही पांच वर्षो का लेखा जोखा भी रखा गया। अंत में गोष्टी को आचार्य श्री ने संबोधित किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन सीए अशोक जैन, अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन, महासचिव रमेश चंद जैन, मंत्री अजिताभ जैन सहित सदस्य वीके जैन, संजीव जैन, दुर्गालाल जैन, राजेश जैन (रोहाणी सेक्टर 5, दिल्ली) इत्यादि उपस्थित रहे। मंच संचालन पं संदीप जैन सजल द्वारा किया गया एवं गोष्टी के समापन पर ट्रस्टी अजय अर्जित जैन द्वारा धन्यवाद दिया गया।

-अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 12 दिव्यांगजनों द्वारा दी गई विशेष प्रस्तुति

प्रचार संयोजक विनोद जैन कोटखावदा और अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार को शाम 6.30 बजे से जयपुर नगरी में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 12 दिव्यांगजनों ने ” मिरैकल ऑन व्हील्स ” के माध्यम से अति अद्भुत प्रस्तुतियां पेश की जिसे देखकर उपस्थित श्रावक और श्राविकाएं भाव विभोर हो गए और प्रस्तुति देख तालियों की गड़गड़ाहट के साथ दिव्यांगजनों का अभिनंदन किया। इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व जयपुर शहर अध्यक्ष भाजपा संजय जैन, श्रमण संस्कृति बोर्ड अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, समाजसेवी विवेक काला, पदमचंद बिलाला, प्रदीप जैन, चेतन निमोडिया इत्यादि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए।