बेतिया ,अनमोल कुमार ।आजादी के अमृत महोत्सव सह गाँधी जयंती पर महात्मा गांधी जी के व्यापक संदेशो को लेकर एक साइकिल दल पटना से 22 सितम्बर 2021 को चलकर छपरा , सिवान , अरेराज चनपटिया भितिहरवा होते हुए 02 अक्टूबर 2021 को पटना पहुंचेगी । यह दल आज सुबह 06:00 बजे भितिहरवा से चली और बेतिया मे स्थित *के आर हाई स्कूल* मे जे डी वोमेंस कॉलेज पटना की 9 सदस्य महिला दल के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तूत किया गया । इन्होंने महात्मा गांधी के संदेशो को बच्चो के बीच रखा । इस अभियान की सम्पुर्ण दायित्व , तत्वधान एन सी सी निदेशालय बिहार झारखण्ड , एन सी सी ग्रुप मुजफ्फरपुर , सोना बिस्किट लिमिटेड एवं एन सी सी उडान की है , अब आगे यह दल, मोतिपुर , वैशाली के रास्ते 600 किलोमीटर की दुरी तय करके 02 अक्टूबर 2021 को पटना पहुंचेगी ।मौके पर राज्य मीडिया प्रभारी हर्ष कुमार (एन सी सी उडान) ने बताया की पटना जिले के साथ साथ मुजफ्फरपुर जिले के पूर्ववर्ती एन सी सी कैडेट भी इस दल मे शामिल है।