जयपुर। प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोल और डीजल महंगा होने के विरोध में कल शनिवार को पेट्रोल पंप सुबह 6 से रात 12 बजे तक बंद रहेंगे।
राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने बंद का यह निर्णय किया है।
जिसके तहत पेट्रोलए डीजल और आयल की खरीदऔर बिक्री बंद रखी जाएगी। इससे प्रदेश में इसकी बिक्री में 34 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई है और डीलर्स के साथ साथ सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि राजस्थान में राज्य सरकार की ओर से वेट दरों में वृदिध के कारण प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तुलना में करीब 5 से 10 रुपए तक महंगा है। उन्होंने कहा कि महंगाई से जनता की भी कमर टूट रही है।
बगई ने कहा कि राज्य में पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने और प्रदेश स्तर पर एक समान मूल्य रखे जाने की मांग को लेकर यह एक दिवसीय हड़ताल की जा रही है। मांगे नहीं मानने पर 25 अप्रेल से अनिश्तिकालीन हड़ताल की चेतावनी भी उन्होंने दी है।