जयपुर / पश्चिमी विक्षोभ के असर से थार के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचारी तंत्र के कारण मंगलवार को क्षेत्र के अधिकांश जिलों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बरसात होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते सप्ताहांत में सर्दी बढऩे की पूरी संभावना है।बीकानेर चूरू श्रीगनगर बाड़मेर जैसलमेर नागोर में आसमा पर बादल छाए हुवे है !

सूर्यनगरी में सोमवार को आसमान लगभग साफ रहा और हल्की धूप निकली। दिन में कई बार आसमान में बादलों का डेरा रहा। न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दोपहर में तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शाम ढलने के बाद फिर से ठंड शुरू हो गई। एेसे में लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए। देर रात बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 26.5 डिग्री, बाड़मेर में रात का पारा 16.4 और दिन का 29.4 डिग्री मापा गया।