जयपुर । पुलिस मुख्यालय में बुधवार से आम दिनों की भांति सभी शाखाओं में नियमित काम शुरू हो जाएगा।

महानिदेशक पुलिस प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था श्री एम एल लाठर ने मंगलवार को इस सम्बंध में सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश जारी किये है। आदेशानुसार बुधवार 20 मई से पुलिस मुख्यालय के समस्त कार्यालय नियमित रूप से खुलेंगे । इसमें सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों की सख्ती से पालना की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना की अनुपालना में डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर श्री लाठर ने 27 मार्च,2020 को आदेश जारी कर पुलिस मुख्यालय के 4 कार्यालयों लॉ एंड ऑर्डर, क्राइम, इंटेलिजेंस व प्लानिंग एन्ड वेलफेयर को छोड़कर शेष कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को घर पर रहकर कार्य संपादन हेतु निर्देश दिये थे। मोडिफाईड लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रेल, 2020 को अखिल भारतीय सेवा, राज्य सेवा के पुलिस अधिकारियों को कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करने एवं एक तिहाई या आवश्यकतानुसार स्टॉफ कार्यालय में कार्य संपादन हेतु रोटेशनल आधार पर रखने हेतु निर्देशित किया गया था।