बीकानेर। रानीबाजार स्थित गंगोत्री कॉम्पलेक्स में संचालित सेमूनो इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल इस बार गर्मी की छुट्टियों को मजेदार बनाने जा रहा है। सेमूनो स्कूल विद्यार्थियों के समय को पूरा सदुपयोग करने एवं उनमें कौशल विकसित करने को लेकर लिए 15 मई से समर कैम्प- 2019 आयोजित करने जा रहा है। इस कैम्प के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। सेमूनो की डायरेक्टर नीलम जैन ने बताया कि कैम्प में विद्यार्थियों को हुनरमंद बनाने की दिशा में 6 से 20 दिन की अवधि में विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि विद्यार्थी अपने अध्ययनकाल में सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हो सके। रोमांच एवं रोचकता से भरपूर इस कैम्प का समय सुबह 7.30 बजे से रखा गया है।
इनको सीखने का मिलेगा अवसर कैम्प में शब्द भंडार को दमदार बनाने, जनरल नर्सिंंग कोर्स, एसडी कम्प्यूटर वर्कशॉप, फोटोग्राफी, चैस, फ्री हैंड स्केचिंग, ड्रॉइंग, आर्ट ऑफ लिविंग-फन योगा, हिन्दी राइटिंग, स्पोकन इंग्लिश, पेंटिंग, सिंगिंग, अबेकस, कार्टून मैकिंग, डांस, पियानो, ढोलक, थियेटर एक्टींग, कराटे और लॉजिक्ल रिजनिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कॉम्बो ऑफर कैम्प में एक से अधिक विधाओं में पारंगत होने के लिए कॉम्बो ऑफर भी दिया जा रहा है। जो विद्यार्थियों के लिए बेहद किफायती भी साबित होगा। इसमें एसडी कम्प्यूटर वर्कशॉप व फोटोग्राफी, चैस व स्किल डवलपमेंट कंप्यूटर, फोटोग्राफी व चैस, एसडी कम्प्यूटर, फोटोग्राफी व चैस, पेंटिंग व फ्री हैंड स्केचिंग, पियानो व डांस(सीनि.), पियानों व ढोलक तथा पियानो, डांस(सीनि.) व ढोलक का शानदार कॉम्बो ऑफर दिया जा रहा है।
स्पेशल समर कैम्प फॉर किड्स सेमूनो की डायरेक्टर नीलम जैन ने बताया कि कैम्प में एक से छह साल के बच्चों के लिए 17 मई से स्पेशल समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह बेहद ही रोमांचक साबित होगा। इसमें वॉटर प्ले, मूवी शो, डाइनिंग एटिक्यूएट वर्कशॉप, क्राफ्ट डे, योगा, स्पोट्र्स एक्टीविटी और कॉउंसलिंग ऑफ पेरेंट्स जैसी रूचिकर गतिविधियां शामिल की गई है। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी 8058183197 तथा 9166684197 पर सम्पर्क कर सकते हैं। समर कैम्प के मीडिया पार्टनर ओम एक्सप्रेस मासिक पत्रिका एवं ओम एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल है।