जयपुर । कला मंज़र संस्था द्वारा उमंग स्कूल, मानसरोवर के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘नृत्य-तरंग’ आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कत्थक व पारम्परिक लोक नृत्य गुरु प.हरिदत्त कल्ला, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य मंत्री के विशेष सलाहकार व साहित्यकार फ़ारूक़ आफ़रीदी वरिष्ठ नृत्य गुरु व अभिनेत्री उषा श्री और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नृत्यांगना व चित्रकार प्रतिमा पटनायक आमंत्रित थे। सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन की शुरुआत में उमंग स्कूल के बीस से अधिक बौद्धिक रूप से विशेष योग्य बच्चों ने शानदार नृत्य प्रस्तुति दी, जो उनकी ही शिक्षिका सुब्रता मजूमदार द्वारा तैयार करवाया गया था। तत्पश्चात राज्य की प्रतिष्ठित लोक नृत्यांगनाओं ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियां दी और बीच बीच में अतिथियों ने भी अपने प्रेरक वचनों से बच्चों व अन्य कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। मीरा सक्सेना, भार्गवी जगधारी, उमा गौतम ने एकल नृत्यों में व अंजू माथुर ग्रुप और चिरमी सपेरा ग्रुप ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। सरस्वती वंदना कविता आर्य ने प्रस्तुत करी। अतिथियों का स्वागत शोभा सक्सेना ने किया और मीनाक्षी माथुर ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया, मंच संचालन शिवानी शर्मा जयपुर ने किया।

स्कूल की निर्देशक दीपक कालरा ने भी सभी को इस विशेष दिवस की बधाई दी और कहा कि संगीत सर्वश्रेष्ठ थेरेपी है। संस्था की महासचिव मीनाक्षी ने कहा कि संस्था के उद्देश्यों के अनुरूप ही उमंग स्कूल में इस आयोजन को किया गया । जिसमें वरिष्ठ नृत्यांगनाओं ने विशेष योग्यजन बच्चों के लिए रंगारंग प्रस्तुतियां दीं जिनमें केसरिया बालम, दे गयो कागज़ पोस्टमेन, थाने काजलियो बना लूँ, नैणा रा लोभी, कालयो कूद पड़ो मेला में जैसे सुप्रसिद्ध लोक गीत प्रमुख हैं। उमंग स्कूल के 100 से अधिक बच्चे इस आयोजन में हमारे साथ उपस्थित थे