बीकानेर /मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने मनाई अपने आदि पुरुष महाराजा की अजमीढ़ जयंती महोत्सव मनाया गया शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री मेढ़ क्षत्रिय सोनी ट्रस्ट बीकानेर ने अपने आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती महोत्सव मेड क्षत्रिय स्वर्णकार भवन रानी बाजार में उत्सव मनाया गया जिसमें आदि पुरुष अजमीढ़ जी का पूजन व महाआरती की गई ।
स्वर्णकार समाज भवन का आय-व्यय का लेखा-जोखा का द्वितीय संस्करण का विमोचन किया गया जिसका विमोचन चंपाराम डॉवर बजरंग लाल मांडन के द्वारा कराया गया उसके बाद समाज के समाजसेवीयो का सम्मान समारोह रखा गया जिसमें उनका सम्मान किया गया।
ट्रस्ट के संरक्षक चंपाराम डॉवर भवन के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कुकरा किशन लाल बूटन वर्तमान अध्यक्ष बद्रीनारायण डावर व लीलाधर बुटन व सभी ट्रस्टी गण सदस्यों ने आगामी दिनों में सामूहिक विवाह पर चर्चा की गई इस अवसर पर गणेशलाल सहदेवडा शिवनारायण मौसुन गोपालदास तोसावड़ मांगीलाल कुकरा राधेश्याम मोसुन हनुमान प्रसाद कड़ेल जगदीश प्रसाद आगोरिया मेघराज मोसुण संपत लाल तोसावड सुनील भामा मांगीलाल भामा सीताराम डावर आदि मौजूद थे।