प्रशांत कुमार,त्रिवेणीगंज/सुपौल

त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित ई. किसान भवन परिसर में कृषि यांत्रिकीकरण मेला शुक्रवार को आयोजित हुआ। इसका उदघाटन विनय कुमार सिंह ने किया। अध्यक्षता प्रगतिशील किसान श्री राजेन्द्र प्रसाद ने की। मेला में किसानों को संबोधित करते हुए एसडीओ विनय कुमार सिंह ने कहा, सरकार का यह सराहनीय कार्य है, जो किसानों के घर तक खेती के लिए आधुनिक कृषि यंत्र पहुंचाने व उसकी जानकारी देने के लिए इस मेला का आयोजन किया जाता है। किसान इस यंत्र के बारे में जानकारी लेकर कृषि यंत्र खरीदें। कृषि यंत्र अनुदानित दर पर मिलता है।

किसान इस यंत्र को सिर्फ अनुदान तक ही सिमित नहीं रखें। यंत्र की खरीद कर कृषि कार्य में लगाएं ताकि सरकार की योजना सफल हो और आधुनिक तरीके से खेती कर अधिक उत्पादन कर सकें। यांत्रिकीकरण मेला में विभिन्न प्रकार के आधुनिक कृषि यंत्रों के स्टॉल लगाए। जिसमें हार्वेस्टर, पम्प सेट, जीरो टिलेज, कीट छिड़काव यंत्र, आदि थे। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा किसानों के लिए लगे कृषि यंत्र के स्टॉल पर किसानों की सुविधा का निरीक्षण किया एवं यंत्र के लिए किसानों को मनोबल बढ़ा रहे थे।इस मौके पर कृषि समन्वयक प्रवीण कुमार,अरविंद चौधरी,कृषि उद्यान पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार,सुभाष मरीक, सुमन कुमारी,करुण कुमार,कौशल कुमार,हेमन्त कुमार,पारस कुमार,विमल यादव,नरेश कुमार,शत्रुघ्न यादव,प्रवीण कुमार,सुबोध कुमार,तिलकेश्वर यादव,बालेश्वर यादव सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।