जयपुर,( ओम एक्सप्रेस )। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि समर्पण एवं सेवा भावना राजस्थानियों की पहचान है। यहां के लोग जहां भी गए वहां अपने सेवा भाव से मिसाल कायम की। जब-जब भी कोई आपदा आई हमारे प्रवासी भाई-बहन हमेशा अपनी मातृृभूमि के लिए काम करने में आगे रहे हैं। कोरोना की गंभीर चुनौती का मुकाबला करने में भी वे सामाजिक सरोकार के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।

गहलोत भारतीय जैन संघटना की ओर से प्रदेश के 37 स्थानों पर 700 आॅक्सीजन काॅन्सन्ट्रेटर के वर्चुअल लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

समारोह में गहलोत ने कहा कि राजस्थानियों ने बाढ़, भूकंप, अकाल-सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं में राहत पहुंचाने में कभी कोई कमी नहीं रखी है। मुख्यमंत्री ने सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर योगदान के लिए भारतीय जैन संघटना के प्रयासों को सराहा। पीडित मानवता को बचाने की दिशा में ऐसे प्रयास सभी के लिए अनुकरणीय हैं। भारतीय जैन संघटना के संस्थापक शांतिलाल मूथा ने बताया कि संघटना के माध्यम से 12 राज्यों में कोविड केयर सेंटर स्थापित करने, सीरो-सर्विलांस, आॅक्सीजन काॅन्सन्टेªटर उपलब्ध करवाने, जांच कार्यों आदि में सहयोग किया जा रहा है। राजस्थान में 45 स्थानों पर 1100 आॅक्सीजन काॅन्सन्टेªटर उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिसके पहले चरण में 700 काॅन्सन्टेªटर का लोकार्पण किया गया है।